Alkem Labs Share Price: एल्केम लैबोरेटरीज के शेयरों में आज 22 अगस्त को कारोबार शुरू होते ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस ब्लॉक डील में कंपनी के 487 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन शेयरों को कंपनी के ही एक प्रमोटर ने बेचा है। प्रमोटर ने फार्मा कंपनी के कुल 8.5 लाख शेयरों को बेचा, जो कंपनी की करीब 0.7 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ये डील 5,732 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर हुई। ब्लॉक डील के बाद एल्केम लैबोरेटरीज के शेयरों में लगभग सपाट कारोबार देखने को मिला। NSE पर सुबह 9.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 5,783.80 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।