Kalyan Jewellers Share Price: ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी कल्याण ज्वैलर्स में एक ब्लॉक डील के जरिए 3,184.50 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री हुई है। लगभग 5.90 करोड़ शेयरों को 539 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया है। कहा जा रहा है कि सेलर, Highdell Investment है। एक दिन पहले कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया था कि कल्याण ज्वैलर्स के प्रमोटर त्रिकूर सीताराम अय्यर कल्याणारमन और Highdell Investment के बीच एक शेयर परचेज एग्रीमेंट हुआ है।
इसके तहत Highdell, कंपनी में 24,299,066 शेयर या 2.36 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमोटर को 535 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचेगी। इस बेसिस पर डील की वैल्यू 13,000,000,310 रुपये यानि 1300 करोड़ रुपये होती है। कल्याण ज्वैलर्स ने यह भी बताया था कि इस ट्रांजेक्शन के बाद प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप की कंपनी में हिस्सेदारी 60.59% से बढ़कर 62.95% हो जाएगी।
कल्याण ज्वैलर्स का शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 572 रुपये पर खुला। कुछ ही देर बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत चढ़ा और 583.25 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 60500 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 145 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ी है।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घटाई हिस्सेदारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने हाल की तिमाहियों में कल्याण ज्वैलर्स में अपनी हिस्सेदारी में भारी कमी की है। जून 2024 तिमाही के अंत तक FII की हिस्सेदारी घटकर 21.19 प्रतिशत रह गई, जो वित्त वर्ष 2022 के अंत में 29.65 प्रतिशत थी। इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में वृद्धि की है। 30 जून, 2024 तक उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 11.75 प्रतिशत हो गई, जो वित्त वर्ष 2022 के अंत में केवल 2.63 प्रतिशत थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।