Allied Digital share: एलाइड डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 8 अक्टूबर को 18 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 15.68 फीसदी की बढ़त के साथ 283.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। दरअसल, स्मॉलकैप कंपनी को 430 करोड़ रुपये से अधिक का बड़ा ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हुई है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,581.18 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 319.55 रुपये और 52-वीक लो 110.65 रुपये है।