Alpex Solar IPO Listing: एंट्री करते ही निवेश तीन गुना, 186% प्रीमियम पर लिस्टिंग के बाद अपर सर्किट

Alpex Solar IPO Listing: सोलर पैनल बनाने वाली अल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और खुदरा निवेशकों ने खूब पैसे लगाए थे। इस आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कैसे होगा?

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Alpex Solar IPO Listing: सोलर पैनल बनाने वाली अल्पेक्स सोलर (Alpex Solar) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर शानदार एंट्री हुई। इसका आईपीओ ओवरऑल 324 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 115 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 329 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 186 फीसदी लिस्टिंग गेन (Alpex Solar Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 345.45 रुपये (Alpex Solar Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया। आईपीओ निवेशक अब 200 फीसदी मुनाफे में हैं यानी कि मार्केट में एंट्री करते ही निवेश तीन गुना हो गया।

    Alpex Solar IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

    अल्पेक्स सोलर का 74.52 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-12 फरवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 324.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 141.48 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 502.31 गुना और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा 351.89 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 64.80 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मौजूदा सोलर मॉड्यूल मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी के अपग्रेडेशन और एक्सपैंशन, सोलर मॉड्यूल के एलुमिनियम फ्रेम के लिए नया मैनुफैक्चरिंग यूनिट बनाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

    Rudra Gas IPO Listing: 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद अपर सर्किट, पहले ही दिन निवेश डबल


    Alpex Solar के बारे में

    सोलर पैनल बनाने वाली अल्पेक्स सोलर मोनोक्रिस्टाइलन और पॉलीक्रिस्टलाइन सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती है। इसकी मैनुफैक्चरिंग फैसिलिटी ग्रेटर नोएडा में है जबकि बाकी ऑफिस दिल्ली, मुंबई, हिमाचल प्रदेश, चित्तौड़गढ़, जयपुर, तिरुपुर और लुधियाना में हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 3.15 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा तेजी से घटकर 19.42 लाख रुपये पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछलकर 3.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 14 फीसदी से अधिक चक्रवृद्धि दर (CAGR) से उछलकर 195.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 7.60 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 213.11 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हो चुका है।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Feb 15, 2024 10:04 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।