Get App

Ambuja Cements का मुनाफा 42 प्रतिशत गिरा, क्या स्टॉक भी गिरेगा, जानें ब्रोकरेज की राय

Ambuja Cements पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 775 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वॉल्यूम अनुमान से कहीं अधिक थे। स्टैंडअलोन और कंसोलिडेशन वॉल्यूम उम्मीद से बेहतर रियलाइजेशन की वजह से ज्यादा नजर आये

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 9:54 AM
Ambuja Cements का मुनाफा 42 प्रतिशत गिरा, क्या स्टॉक भी गिरेगा, जानें ब्रोकरेज की राय
Ambuja Cements पर गोल्डमैन सैक्स ने न्यूट्रल कॉल दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Ambuja Cements share price: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे को सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 1 प्रतिशत से थोड़ी अधिक की तेजी के साथ 7,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका EBITDA भी 15 प्रतिशत गिरकर 1,111 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रति टन 4 प्रतिशत गिरकर 4,497 रुपये पर आ गया। कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इस न्यूट्रल नजरिया अपनाया है।

BROKERAGES ON AMBUJA CEMENTS

MORGAN STANLEY On Ambuja Cements

मॉर्गन स्टैनली ने अंबुजा सीमेंट्स पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 775 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड वॉल्यूम अनुमान से कहीं अधिक थे। उम्मीद से बेहतर रियलाइजेशन से स्टैंडअलोन और कंसोलिडेशन वॉल्यूम को फायदा हुआ। कंसोल ओपेक्स थोड़ा अधिक रहा। EBITDA/t सितंबर तिमाही में 780/टन रहा जो कि 697/टन के अनुमान से अधिक रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें