Ambuja Cements share price: अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का सितंबर तिमाही में कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 प्रतिशत गिरकर 456 करोड़ रुपये पर आ गया। इसके मुनाफे को सीमेंट की कमजोर कीमतें और मांग में सुस्ती के चलते झटका लगा। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आय 1 प्रतिशत से थोड़ी अधिक की तेजी के साथ 7,516 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर इसका EBITDA भी 15 प्रतिशत गिरकर 1,111 करोड़ रुपये पर आ गया। हालांकि ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रति टन 4 प्रतिशत गिरकर 4,497 रुपये पर आ गया। कंपनी के नतीजों के बाद स्टॉक ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गया है। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने इस न्यूट्रल नजरिया अपनाया है।
