Get App

EaseMyTrip Share Price: अयोध्या-लक्षद्वीप ने बढ़ा दी शेयरों की खरीदारी, कमजोर मार्केट में भी 6% चढ़ गए शेयर

EaseMyTrip Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज ट्रैवल सर्विसेज कंपनी ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 6 फीसदी से भी ऊपर चढ़ गए। शेयरों की यह खरीदारी ऐसे समय में बढ़ी है जब कंपनी ने मालदीव के लिए जितने भी फ्लाइट्स की बुकिंग्स थीं, सभी रद्द कर दी। इसे लेकर कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी Nishant Pitti) ने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक ट्वीट किया। इसके बाद तो शेयरों में भूचाल आ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 08, 2024 पर 3:59 PM
EaseMyTrip Share Price: अयोध्या-लक्षद्वीप ने बढ़ा दी शेयरों की खरीदारी, कमजोर मार्केट में भी 6% चढ़ गए शेयर
इंट्रा-डे में EaseMyTrip बीएसई पर यह 6.23 फीसदी उछलकर 44.01 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके बाद मुनफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह तगड़ी स्थिति में है।

EaseMyTrip Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज ट्रैवल सर्विसेज कंपनी ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 6 फीसदी से भी ऊपर चढ़ गए। शेयरों की यह खरीदारी ऐसे समय में बढ़ी है जब कंपनी ने मालदीव के लिए जितने भी फ्लाइट्स की बुकिंग्स थीं, सभी रद्द कर दी। इसे लेकर कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक ट्वीट किया। इसके बाद तो ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के नाम से लिस्टेड ईजमायट्रिप के शेयरों में भूचाल आ गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 6.23 फीसदी उछलकर 44.01 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके बाद मुनफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह तगड़ी स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.66 फीसदी की बढ़त के साथ 43.36 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex में आज 0.87 फीसदी की कमजोरी है।

क्या कहा EaseMyTrip के सीईओ ने

ईजीमायट्रिप के को-फाउंडर और सीईओ निशांत पिट्टी ने ऐलान किया कि मालदीव के लिए फ्लाइट्स की जितनी भी बुकिंग्स थीं, उसे भारत और भारतीय प्रधानमंत्री पीएम मोदी पर मालदीव के मंत्रियों की अनुचित टिप्पणी के चलते रद्द किया जा रहा है। उन्होंने इसे लेकर ट्वीट किया। इसके बाद निशांत ने लक्षद्वीप के बीच और समुद्री रास्तों की तारीफ करते हुए मालदीव और सेशेल्स से इसकी तुलना की। उन्होंने वादा किया कि लक्षद्वीप के लिए खास डील्स लाई जाएगी। कंपनी ने लक्षद्वीप को लेकर #ChaloLakshadweep कैंपेन शुरू कर दिया। निशांत ने ट्वीट किया कि मालदीव्स के लिए कोई टिकट बुक नहीं होगी और अब वह चाहते हैं कि अयोध्या और लक्षद्वीप अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बने।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें