EaseMyTrip Share Price: कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी आज ट्रैवल सर्विसेज कंपनी ईजमायट्रिप के शेयर आज इंट्रा-डे में 6 फीसदी से भी ऊपर चढ़ गए। शेयरों की यह खरीदारी ऐसे समय में बढ़ी है जब कंपनी ने मालदीव के लिए जितने भी फ्लाइट्स की बुकिंग्स थीं, सभी रद्द कर दी। इसे लेकर कंपनी के सीईओ निशांत पिट्टी (Nishant Pitti) ने X (पूर्व नाम Twitter) पर एक ट्वीट किया। इसके बाद तो ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) के नाम से लिस्टेड ईजमायट्रिप के शेयरों में भूचाल आ गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 6.23 फीसदी उछलकर 44.01 रुपये के भाव पर पहुंच गया। इसके बाद मुनफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई लेकिन अभी भी यह तगड़ी स्थिति में है। इसके शेयर आज बीएसई पर 4.66 फीसदी की बढ़त के साथ 43.36 रुपये पर बंद हुए हैं। वहीं घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE Sensex में आज 0.87 फीसदी की कमजोरी है।