Get App

बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गजों ने एनएमडीसी, टीसीएस, मैक्स फाइनेंशियल और बैंक ऑफ इंडिया में कराई ट्रेडिंग

NMDC के स्टॉक में manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 68 के स्ट्राइक वाली पुट 1.35 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 2.25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 0.70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:38 AM
बाजार में रिकवरी का मूड, दिग्गजों ने एनएमडीसी, टीसीएस, मैक्स फाइनेंशियल और बैंक ऑफ इंडिया में कराई ट्रेडिंग
Bank Of India पर Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 118 के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

Top 4 Intraday Stocks: बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 150 अंक सुधरा। बैंक निफ्टी में भी मजबूती नजर आई। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में सुस्ती देखने को मिली। इंडिया VIX करीब 3 परसेंट गिरकर 15 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एनएमडीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने टीसीएस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए मैक्स फाइनेंशियल पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने बैंक ऑफ इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः NMDC

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने NMDC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 68 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 1.35 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 2.25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 0.70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः TCS Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने TCS पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि TCS में 3473 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3550/3560 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3450 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें