Credit Cards

बाजार में तेज गिरावट के बीच शिपिंग कॉर्पोरेशन, GE Shipping के शेयरों में 10% तक का उछाल, जानिए वजह

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और जीई शिपिंग लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार, 13 जून को क्रमशः 10% और 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। ये दोनों स्टॉक्स कमजोर बाजार में चल रहे रुझान के उलट चढ़कर कारोबार करते नजर आये। ये शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले कुछ शेयरों में से हैं। शुक्रवार की सुबह-सुबह इजराइल द्वारा ईरान पर हमले किए जाने के बाद शेयरों में उछाल आया है

अपडेटेड Jun 13, 2025 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
एनालिस्टों का कहन है कि GE Shipping को मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से फायदा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बेड़े में 50% तेल और प्रोडक्ट टैंकर शामिल हैं

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Shipping Corporation of India Ltd. (SCI) और जीई शिपिंग लिमिटेड (GE Shipping Ltd) के शेयरों में शुक्रवार, 13 जून को क्रमशः 10% और 5% की बढ़ोतरी देखने को मिली। ये दोनों स्टॉक्स कमजोर बाजार में चल रहे रुझान के उलट चढ़कर कारोबार करते नजर आये। ये शेयर आज निफ्टी 500 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले कुछ शेयरों में से हैं। शुक्रवार की सुबह-सुबह इजराइल (Israel) द्वारा ईरान (Iran) के परमाणु ठिकानों पर सटीक और आक्रमणकारी हमले किए जाने के बाद शेयरों में उछाल आया है। इस हमले में ईरान के कई कमांडर और वैज्ञानिक मारे गए, इस खबर की पुष्टि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामैनी (Ayatollah Khamenei) ने की है।

बाल्टिक ड्राई इंडेक्स (Baltic Dry Index), जो समुद्र के रास्ते प्रमुख कच्चे माल की ढुलाई की कीमत का बेंचमार्क है, वह पिछले एक महीने में करीब 50% बढ़ा है और इसमें से 34% उछाल सिर्फ जून के महीने में आया है। गुरुवार को इंडेक्स में 9% की बढ़ोतरी हुई।

मिडिल ईस्ट के तनाव से जीई शिपिंग को हो सकता है फायदा


एनालिस्टों ने बताया कि जीई शिपिंग को मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव से फायदा हो सकता है। इसकी वजह ये है कि कंपनी के बेड़े में 50% तेल और प्रोडक्ट टैंकर शामिल हैं।

एनालिस्टों ने कहा, "अगर संघर्ष जारी रहता है या और फैलता है, तो टैंकर की दरें बढ़नी चाहिए, क्योंकि जहाज मध्य पूर्व से दूर खड़े रहेंगे।" उन्होंने आगे कहा कि ईरान प्रतिदिन 20 लाख बैरल तेल निर्यात करता है। ये काफी अहम है, क्योंकि यह वैश्विक आपूर्ति का 2% है।

Stocks On Broker's Radar: एलएंडटी फाइनेंस, एबी फैशन, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और टाइटन पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

एनालिस्टों ने इस शेयर पर शुरु किया कवरेज

एनालिस्टों के अनुसार, GE शिपिंग के शेयर अपने नेट एसेट वैल्यू से 35% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहे हैं, जिसमें पॉजिटिव फ्री कैश फ्लो के साथ लगभग 40% मार्केट कैप कैश के रूप में है। कंपनी के पास प्रति वर्ष न्यूनतम 2,000 करोड़ रुपये नकद आते हैं।

जीई शिपिंग पर केवल दो एनालिस्टों ने कवरेज किया है। दोनों ने स्टॉक पर "खरीदारी" करने की सिफारिश की है। शिपिंग कॉर्पोरेशन पर किसी भी एनालिस्ट ने कवरेज नहीं किया है।

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर सुबह 10% बढ़कर 227.01 रुपये पर कारोबार करते नजर आये। जबकि जीई शिपिंग के शेयर 5.2% बढ़कर ₹1,025 पर दिखाई दिया। शिपिंग कॉर्प के शेयरों में पिछले एक महीने में 25% की बढ़ोतरी हुई है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।