पारिवारिक कलह के बावजूद Hikal के बोर्ड में बने रहेंगे बाबा कल्याणी के बेटे अमित, AGM में मंजूरी

Hikal Share Price: अमित कल्याणी के रीअपॉइंटमेंट के पक्ष में 99.59% वोट पड़े, जबकि केवल 0.14% ने इसका विरोध किया। 24 सितंबर को हिकल लिमिटेड के शेयरों में तेजी है। हिकल को अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 22.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ

अपडेटेड Sep 24, 2025 पर 5:36 PM
Story continues below Advertisement
कल्याणी परिवार की हिकल में लगभग 34% हिस्सेदारी है।

भारत फोर्ज के वाइस चेयरमैन और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर अमित कल्याणी पारिवारिक कलह के बावजूद, फार्मा कंपनी हिकल लिमिटेड के बोर्ड में बने रहेंगे। हिकल की 23 सितंबर को हुई 37वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स ने नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर उनके रीअपॉइंटमेंट को मंजूरी दे दी। अमित कल्याणी, भारतीय अरबपति बिजनेसमैन और भारत फोर्ज के चेयरमैन और एमडी बाबा कल्याणी के बेटे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमित की मौसी सुगंधा हिरेमठ और उनके परिवार का हिकल में लगभग 35 प्रतिशत हिस्सा है। इन्होंने भी अमित के पक्ष में वोटिंग की। वह भी तब जब हिरेमठ और कल्याणी परिवार के बीच लंबे समय से मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है। कल्याणी परिवार की हिकल में लगभग 34% हिस्सेदारी है।

प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के आड़े नहीं आने चाहिए मतभेद: सुगंधा हिरेमठ


टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, सुगंधा हिरेमठ का कहना है कि कई अन्य परिवारों की तरह हमारे परिवार में भी मतभेद हैं। लेकिन ये मतभेद प्रोफेशनल जिम्मेदारियों से अलग होने चाहिए। सुगंधा हिकल में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। अमित कल्याणी के रीअपॉइंटमेंट के पक्ष में 99.59% वोट पड़े, जबकि केवल 0.14% ने इसका विरोध किया।

50 वर्षीय अमित कल्याणी साल 2012 से हिकल के बोर्ड में हैं। वह इसके डेली ऑपरेशंस में हिस्सा नहीं लेते हैं। हिरेमठ परिवार ने पहले हिकल के बोर्ड में अमित के पिता, बाबा कल्याणी के रीअपॉइंटमेंट का विरोध किया था। कंपनी के बोर्ड के साथ बाबा का 31 साल का जुड़ाव जनवरी 2024 में समाप्त हो गया।

Hikal का शेयर 9 प्रतिशत तक भागा

24 सितंबर को हिकल लिमिटेड के शेयरों में पहले तेजी और फिर गिरावट रही। BSE पर कीमत दिन में पिछले बंद भाव से लगभग 9 प्रतिशत तक चढ़कर 282.70 रुपये के हाई तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 3200 करोड़ रुपये है। कारोबार बंद होने पर शेयर 0.10 प्रतिशत गिरावट के साथ 259.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 68.85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीनों में 38 प्रतिशत और 3 महीनों में 29 प्रतिशत कमजोर हुआ है।

हिकल को अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 22.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। एक साल पहले कंपनी 5.1 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 6 प्रतिशत घटकर 380.4 करोड़ रुपये रह गया, जो जून 2024 तिमाही में 406.40 करोड़ रुपये था।

दो बड़े डेवलपमेंट के बाद Swiggy का शेयर 2% लुढ़का, ब्रोकरेज का पॉजिटिव रुख भी नहीं थाम पाया सेलिंग

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।