Stock Market: इन शेयर में दिख सकती है तेजी, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, IT शेयर भी शामिल

आने वाले चुनावों और मार्च क्वाटर की इनकम पर फोकस करते हुए ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 30-90 दिनों की टाइमलाइन के साथ 2 कंपनियों में इंवेस्टमेंट को पसंदीदा बताया है इसमें इंफोसिस भी शामिल है

अपडेटेड Apr 10, 2024 पर 7:22 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज हाउस कुछ स्टॉक्स को लेकर काफी बुलिश बना हुआ है।

Share Market: इंडियन मार्केट की ग्रोथ बहुत अच्छी है। मार्केट की अप्रैल में अब तक 1.66% और 2024 ईयर-टू-डेट (YTD) में 4.4% की ग्रोथ हुई है। ऐसे में आने वाले चुनावों और मार्च क्वाटर की इनकम पर फोकस करते हुए ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने 30-90 दिनों की टाइमलाइन के साथ 2 कंपनियों में इंवेस्टमेंट को पसंदीदा बताया है।

इंफोसिस

पहली पसंद इंफोसिस है, जिसका टारगेट प्राइज रेंज 1,583 रुपये से लेकर 1,610 रुपये तक है और स्टॉप लॉस 1,445 रुपये पर सेट है। यह रिकमेंडेशन टेक्निकल एनालिसिस पर बेस्ड है, जिसमें आईटी शेयर्स में पॉजिटीव रिटर्न और इसके डिमांड एरिया और मूविंग एवरेज के अंदर इंफोसिस की पॉजिटीव कंडीशन के बारे में फोकस किया गया है। इंफोसिस ने पिछले साल 7% की ग्रोथ दिखाई है लेकिन 2024 में ईयर-टू-डेट (YTD) में 3% की गिरावट आई है। उतार-चढ़ाव के बावजूद, 2024 में अब तक 4 में से 3 महीनों में इसने अच्छा रिटर्न दिखाया है।


करंट सिचुएशन की बात करें तो फिलहाल ये शेयर 1500 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है, जो 6 फरवरी, 2024 को एनएसई पर अपने 52वें वीक के हाई लेवल 1,733 रुपये से 13% कम है। लेकिन यह अपने 25 अप्रैल 2023 को 52वें वीक लो लेवल 1185.30 रुपये से 23% से अधिक ग्रोथ कर गया है।

यूपीएल

आनंद राठी की दूसरी पसंद यूपीएल है, जिसका टारगेट प्राइज रेंज 550 रुपये से लेकर 570 रुपये तक है और स्टॉप लॉस 450 रुपये है। यह रिकमेंडेशन भी टेक्निकल एनालिसिस पर बेस्ड है, जो 450 रुपये के मार्क के करीब संभावित डबल बॉटम फॉर्मेशन और 2020 में अपने शीर्ष से 61.8% का रिट्रेसमेंट है।

यूपीएल ने पिछले साल 32% से अधिक की गिरावट दिखाई दी और 2024 ईयर-टू-डेट में इसकी 15.5% की गिरावट थी। लेकिन लगातार तीन महीने की गिरावट के बाद अप्रैल में इसमें पॉजिटीव रिटर्न दिखा। UPL का एनएसई पर 52 वीक हाई 759.95 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 447.80 रुपये रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 10, 2024 7:22 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।