Anand Tandon Big Bold Stocks:बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आनंद टंडन ने कहा कि अभी भी बाजार में अभी भी संभलकर चलने की जरुरत है क्योंकि अभी भी बाजार अनुमान लगाकर चल रहा है कि इस साल भी ग्रोथ सिंगल डिजिट में आ सकती है और अगले साल निफ्टी के लिए 1200 के आसपास EPS अनुमान लगाया जा रहा है। निफ्टी का वैल्यूएशन 20 के PE मल्टीपल पर है। उन्होंने आगे कहा कि यूएस का बाजार भी टॉकिस लग रहा है। अगर यूएस बाजार में थोड़ी गिरावट आई तो उसका असर भारतीय बाजार पर भी दिखेगा। लिहाजा बाजार में अभी थोड़ा संभलकर चलना ही बेहतर होगा। हालांकि निफ्टी का वैल्यूएशन सस्ता नहीं है लेकिन ज्यादा गिरावट वाले सेक्टर में खरीदारी कर सकते है।
अग्रणी फार्मा कंपनियों में डबल डिजिट ग्रोथ
फार्मा कंपनियों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लीडिंग कंपनियों ने डॉमेस्टिक मार्केट में फिर से डबल डिजिट ग्रोथ दिखाना शुरु किया है, जो कि अच्छी खबर है। इस वक्त ज्यादातर फार्मा कंपनी के पोर्टफोलियो में जेनेरिक लॉन्च में बहुत ज्यादा अपसाइड की संभावना नजर नहीं आ रही है। लेकिन सेक्टर वैल्यूएशन के हिसाब के सस्ता है जिसके कारण इस सेक्टर में चुनिंदा शेयर में निवेश कर सकते है।
डिफेंस में बेहतर डिलिवरी वाली कंपनियों पर करें फोकस
आनंद टंडन ने आगे कहा कि डिफेंस सेक्टर एक ऐसा सेक्टर है जहां पर ग्रोथ आती रहेगी। सेक्टर का वैल्यूएशन भी बेहतर हुआ है। एग्जीक्यूशन कैपिबिलिटी क्या है उसपर कंपनी का चुनाव करके निवेश करना होगा। यानी डिफेंस में बेहतर डिलिवरी वाली कंपनियों पर फोकस करने में समझारी होगी।
एमएंडएम का शेयर काफी अच्छा
एमएंडएम पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी का पोर्टफोलियो अच्छा पोजिशनिंग है। पैसेंजर व्हीकल में एसयूवी एक ऐसा सेगमेंट है जहां पर ग्रोथ आ रही है। वहीं ट्रैक्टर सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ दिख रही है। हालांकि इसके वैल्यूएशन कंफर्टेबल नहीं लगते। लेकिन उसके बावजूद निवेशक अगर ऑटो सेक्टर में निवेश करना चाहते है एमएंडएम का शेयर काफी अच्छा है।
पेंट कंपनियों से बनाए दूरी
पेंट बिजनेस में कई सारे नए दिग्गजों की एंट्री हो रही है। इस सेक्टर में एशियन पेंट्स का शेयर काफी अच्छा है। डिस्ट्रीब्यूएशन सेट है, रिलेशनशिप ग्रोथ बढ़िया है। कंपनी का एग्जिक्यूएशन काफी बढ़िया रहा है। लेकिन अन्य दिग्गज प्लेयर के इस सेगमेंट में एंट्री के बाद कंपनी के मार्जिन पर असर दिखेगा। जिसका प्रभाव पेंट्स कंपनियों के शेयरों पर दिखेगा। लिहाजा मौजूदा समय में पेंट कंपनियों से दूरी बनाएं रखने में ही समझदारी होगी।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।