Sudip Bandyopadhyay Multibagger Stocks Pick: दिसंबर सीरीज के पहले दिन बाजार में शानदार तेजी रही। वीकली आधार पर बाजार लगातार दूसरे हफ्ते चढ़ा। फार्मा, इंफ्रा, एनर्जी, ऑटो, मेटल इंडेक्स सभी में बढ़त देखने को मिली। ऐसे में बाजार की इस तेजी में आगे कौन से सेक्टर और स्टॉक मचाएंगे धमाल और आगे बाजार का आउटलुक कैसा रह सकता है? इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RELIANCE) हमारी पसंदीदा शेयरों की सूची में सबसे ऊपर है। क्योंकि स्टॉक का वैल्यूएशन मौजूदा स्तर से काफी आकर्षक लग रहा है। इस स्टॉक में वैल्यू अनलॉकिंग देखने को मिल रही है। जियो प्लेटफार्म के अलग से लिस्ट होने की खबर, रिटेल, ग्रीन एनर्जी को लेकर कंपनी की योजनाओं को देखते हुए यह शेयर हमें काफी पसंद आ रहा है। लिहाजा इस स्टॉक में निवेशकों को लंबी अवधि के खरीदारी करने की सलाह होगी।(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
यूएस में ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन के आने के बाद यूएस बेस्ड एक्सपोर्ट वोरिएंटेट कंपनियों पर ध्यान देने चाहिए। टेक्सटाइल एक्सपोर्ट से जुड़ी कंपनियां Welspun Enterprises, Gokuldas Export जैसे कई कंपनियों में आनेवाले दिनों में निवेश के मौके मिलते नजर नजर आएंगे। हालांकि कंपनियों के वैल्य़ूएशन को ध्यान में रखकर इनमें निवेश करें।
लंबी अवधि के लिए LIC भी पसंद
सुदीप बंद्योपाध्याय ने आगे कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर में एलआईसी (LIC) का शेयर हमें काफी पसंद है। इंश्योरेंस सेक्टर में IRDA की तरह से लिब्रलाइजेशन की बात हो रही है। लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों को जनरल इंश्योरेंस प्रोडक्ट बेचने की मंजूरी अगर मिलती है तो इसका फायदा एलआईसी को सबसे ज्यादा होगा। जिसके चलते लंबी अवधि के लिए LIC में भी निवेश करने की सलाह होगी।
लंबी अवधि के लिए ऑटो में M&M बेहतर
एमएंडएम के ईवी लॉन्च पर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि EV सेगमेंट में कंपनी ने जो कदम उठाए है वह काफी इंटरेस्टिंग स्टेप लग रहा है। हालांकि ईवी सेगमेंट को लेकर अभी किसी तरह की कोई फाइनल राय देना मुश्किल है। क्योंकि अभी इनकी शुरुआत है। इस क्षेत्र में कौन सी कंपनी वीनर बनेगी और कौन सी कंपनी बड़ा प्लेयर बनेगी यह अनुमान लगाना असंभव है। एमएंडएम की ट्रैक्टर बिजनेस में काफी अच्छी तेजी आने की संभावनाएं नजर आ रही है। कंपनी के सारे बिजनेस में कामकाज अच्छा चल रहा था सिर्फ ट्रैक्टर बिजनेस में दबाव था पर अभी इस सेगमेंट में भी एट्रेक्शन नजर आ रहा है। हालांकि कंपनी के वैल्यूएशन अभी भी महंगे है। जो निवेशक ऑटोमोबिल सेगमेंट में लंबी अवधि का नजरिया रख निवेश करना चाहते है वह M&M में निवेश करें। क्योंकि लंबी अवधि के लिए ऑटो में M&M बेहतर लग रहा है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स, रेडिको खेतान में करें खरीदारी
लिकर सेगमेंट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि लिकर स्टॉक्स में यूनाइटेड स्पिरिट्स पर जरुर ध्यान दिया जा सकता है। इसके अलावा छोटे-मझोले शेयरों में भी निवेश का मौका है। रेडिको खेतान हमारी पसंदीदा लिस्ट में शामिल है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।