Anant Raj shares: अनंत राज के शेयरों में मंगलवार 22 अप्रैल को शानदार तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों का भाव 7 फीसदी बढ़कर 525 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह उछाल कंपनी के मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। अनंत राज ने बताया कि वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 51.5 फीसदी बढ़कर 118.6 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी वित्त वर्ष में 78.3 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के रेवेन्यू में भी मार्च तिमाही के दौरान 22.2 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखी गई और यह 540.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 442.6 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के ऑपरेटिंग प्रदर्शन में भी मार्च तिमाही के दौरान सुधार आया है। अनंत राज का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सालाना आधार पर 36.5 प्रतिशत बढ़कर 142.4 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 104.3 करोड़ रुपये रहा था। इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन भी इस दौरान बेहतर होकर 26.3 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 23.6 प्रतिशत रहा था।
अनंत राज ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 0.73 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। यह डिविडेंड 2 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू का करीब 36.50 प्रतिशत है।
हालांकि मार्च तिमाही के शानदार नतीजों के बावजूद, कंपनी के शेयर को हाल के महीनों में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पिछले छह महीनों में, अनंत राज के शेयरों में 28 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स इस दौरान महज 1.4 प्रतिशत लुढ़का है।
अनंत राज एक रियल एस्टेट डेवलपर है। इसने विभिन्न सेगमेंट में 2 करोड़ स्क्वायर फीट से अधिक की परियोजनाएं विकसित की हैं। इनमें कमर्शियल स्पेस, आईटी पार्क्स, शॉपिंग मॉल्स, हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स और रेजिडेंशियल हाउसिंग और किफायती आवास शामिल हैं।
कंपनी ने डेटा सेंटर सेगमेंट में भी अपना काफी विस्तार किया है और यह करीब 56.6 लाख स्क्वायर फीट की लीज योग्य एरिया वाली संभावित कमर्शियल प्रॉपर्टी को डेटा सेंटर में बदलने की प्रक्रिया में है। इस रणनीतिक कदम को सुविधाजनक बनाने के लिए इसने कई सरकारी एजेंसियों के साथ भागीदारी की है।