Angel One Share Price: दिग्गज ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। करीब 7 फीसदी की बढ़त के साथ यह खुला और फिर यह ऊपर ही बढ़ता चला गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 19 फीसदी से अधिक उछल गया। इस तेजी का फायदा उठाते हुए मुनाफावसूली भी हुई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 17.88 फीसदी की बढ़त के साथ 3208.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.44 फीसदी उछलकर 3250.90 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। एनालिस्ट्स के मुताबिक अभी इसके शेयर और ऊंचाई तक जा सकते हैं।
Angel One के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?
सितंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 51.5 फीसदी उछलकर 671.9 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 2.10 फीसदी बढ़कर 44.4 फीसदी पर पहुंच गया। कुल डीमैट अकाउंट्स में इसकी हिस्सेदारी भी 13.2 फीसदी से बढ़कर 15.7 फीसदी पर पहुंच गई।
शेयरों में अभी कितनी तेजी की गुंजाइश बाकी?
एंजेल वन के शेयर 9 जनवरी 2024 को 3900.35 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर थे। इस लेवल से 6 महीने में यह 48 फीसदी टूटकर 23 जुलाई 2024 को 2027.25 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 3 महीने से भी कम समय में यह करीब 53 फीसदी रिकवर हो चुका है लेकिन रिकॉर्ड हाई से अब भी यह करीब 19 फीसदी डाउनसाइड है। इसे कवर करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से सबसे अधिक टारगेट प्राइस 3500 रुपये का है यानी कि अब भी रिकॉर्ड हाई लेवल दूर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।