एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंज मेंबर्स ऑफ इंडिया (Association of National Exchange Members of India (ANMI) के बोर्ड ने इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग घंटे बढ़ाने को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ ने सूत्रों के हवाले से आज 7 फरवरी को यह जानकारी दी। सूत्रों का कहना है कि ब्रोकर्स इंडस्ट्री स्टैंडर्ड्स फोरम (ISF) अब बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (Sebi) को इस संदर्भ में एक पत्र भेजेगा। ISF में ANMI, कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) और बीएसई ब्रोकर्स फोरम (BBF) जैसे ब्रोकर्स एसोसिएशन शामिल हैं।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange (NSE) ने पिछले साल सेबी को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें इंडेक्स फ्यूचर्स के लिए ट्रेडिंग का समय शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक बढ़ाने की मांग की गई थी। लेकिन इसे छोटे, पारंपरिक ब्रोकर्स से सपोर्ट नहीं मिला। इसकी वजह ये थी कि इसकी पुष्टि होने पर शाम को काम करने के लिए उन्हें अतिरिक्त संसाधनों का इंतजाम करना होगा।
ट्रेड्स को निपटाने और शाम के सत्र के लिए क्लाइंट्स के लिए नई फाइलें बनाने के लिए दोपहर 3:30 बजे से शाम 6 बजे के बीच का कम समय (narrow window) को लेकर भी छोटे ब्रोकर्स ने अड़चन जताई थी।
29 जनवरी को ब्रोकर्स ISF कार्यक्रम में सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Sebi chairperson Madhabi Puri Buch) ने कहा था कि जब विस्तारित ट्रेडिंग समय (extended trading hours) की बात आती है तो ब्रोकिंग समुदाय एक विभाजित घर की तरह है। उन्होंने कहा था कि ISF उचित समयसीमा के भीतर इस मुद्दे को लेकर निष्कर्ष पर पहुंच जाएगा।
हालांकि माधबी बुच विस्तारित ट्रेडिंग समय के कार्यान्वयन की समयसीमा के बारे में निश्चित नहीं थीं। उन्होंने कहा था "इस संबंध में इकोसिस्टम (एक्सचेंज) का केवल एक हिस्सा हमारे पास आया है और वह पर्याप्त नहीं है। इसलिए हमने सूचित किया है कि ब्रोकिंग और निवेशक समुदायों की इस बारे प्रतिक्रिया की हमें आवश्यकता है। उनकी प्रतिक्रिया का विश्लेषण करने के बाद ही हम कोई निर्णय ले सकते हैं।"
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)