कल सेंसेक्स में बदलाव का एलान हो सकता है। साथ ही BSE 100 इंडेक्स में भी बदलाव हो सकते है। सेंसेक्स में किसकी होगी एंट्री और कौन होगा बाहर ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि शुक्रवार को सेंसेक्स में बदलाव का एलान संभव है। IIFL रिसर्च के मुताबिक इस बदलाव में अदाणी एंटरप्राइजेज की सेंसेक्स में एंट्री संभव है। इस एंट्री के चलते अदाणी में करीब 1000 करोड़ रुपए की खरीदारी मुमकिन है।