BIG STOCKS : बाजार में आज कमजोरी देखने को मिल रही है। 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 380 अंक या 0.52 फीसदी गिरकर 73,515 पर और निफ्टी 115 अंक या 0.51 फीसदी गिरकर 22,330 पर दिख रहा। आज लगभग 1153 शेयर बढ़े, 2347 शेयर गिरे और 147 शेयरों में कई बदलाव नहीं हुआ है। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी रियल्टी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर हैं। इसके बाद बीएसई पीएसयू बैंक और प्राइवेट बैंक में से प्रत्येक में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है। निफ्टी बैंक, ऑटो और हेल्थकेयर सेक्टर सभी में लगभग 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में बाजार में आज किन शेयरों में होगी कमाई इस पर अपनी राय देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल अपने BIG STOCKS और SPOTLIGHT स्टॉक्स बताए हैं। आइए डालते हैं इन पर एक नजर।
अनुज के आज के बिग स्टॉक्स
ल्यूपिन पर नोमुरा की तेजी का नजरिया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय देते हुए 1949 रुपए का टारगेट दिया है। चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से 8 फीसदी ज्यादा रहा है। कंपनी को वित्त वर्ष 2025 के ज्यादा मजबूत रहने की उम्मीद है। EBITDA मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है। कंपनी को अमेरिका में नए प्रोडक्ट लॉन्च का फायदा होगा। लागत पर लगाम से नतीजे और बेहतर होने संभव हैं। आगे स्टॉक में तेजी बढ़ती दिख सकता है।
कंपनी की सब्सिडियरी नोवेलिस के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी का एडजेस्टेड EBITDA 28 फीसदी बढ़कर 51.4 करोड़ डॉलर पर रहा है। जैफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय कायम रखी है। जैफरीज ने इसका टारगेट 700 रुपए से बढ़ाकर 810 रुपए कर दिया है। जैफरीज ने वित्त वर्ष 2025-26 का EPS अनुमान 2-3 फीसदी बढ़ा दिया है। नोवेलिस के ऊंचे वॉल्यूम और मार्जिन का असर देखने को मिला है। FY25E EV/EBITDA 6.1 के मल्टीपल पर वैल्युएशन वाजिब नजर आ रहा है।
गोदरेज कंज्यूमर के चौथी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं वॉल्यूम ग्रोथ अच्छी रही है। कंसोलिडेटेड वॉल्यूम ग्रोथ 12 फीसदी (इसके 11-12 फीसदी पर रहने का अनुमान था) रहा है। विज्ञापन खर्च बढ़ने के बावजूद मार्जिन 230 बेसिस प्वाइंट सुधरा है। एकमुश्त घाटे की वजह से मुनाफे पर असर दिखा है। अफ्रीका बिजनेस की रीस्ट्रक्चरिंग से 2376 करोड़ रुपए का एकमुश्त घाटा हुआ है।
मैरिको पर सिटी की बुलिश राय है। स्टॉक पर उसने खरीदारी की राय देते हुए टारगेट बढ़ाकर 610 रुपए कर दिया है। चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। डिस्ट्रीब्यूशन और प्राइसिंग एक्शन से ग्रोथ बढ़ेगी। FY25E में वॉल्यूम ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। इंटरनेशनल बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ से फायदा होगा।
हिंदुस्तान यूनीलीवर में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिला है।शेयर में रिवर्सल के संकेत मिल रहे हैं। मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन पर सपोर्ट दिख रहा है। 4 दिनों से 64 फीसदी का औसत डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। वायदा में कल शॉर्ट कवरिंग नजर आई थी।
इस शेयर में जोरदार मोमेंटम देखने को मिल रहा है। लगातार तीसरे महीने तेजी का मूड है। करीब 10 साल का चैनल पार होने के कगार पर है। स्टॉक के भाव नए शिखर के जोन में पहुंच गए हैं। OI एक तिमाही के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।