शॉर्ट टर्म में कमाई के नजरिए से किन शेयरों पर रहनी चाहिए नजर इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि नवीन फ्लोरीन पर फोकस बनाए रखना चाहिए। इस समय इसमें रेड सिगनल मिल रहा है। कंपना के चौथी तिमाही में नतीजे कमजोर रहे हैं। रेवेन्यू सालाना आधार पर 14 फीसदी घटकर 602 करोड़ रुपए पर आ गया है। वहीं, EBITDA 45 फीसदी घटकर 110 करोड़ रुपए पर रहा है। OPM सालाना आधार पर 28.9 फीसदी घटकर 18.3 फीसदी पर रहा है। वहीं, मुनाफा 48 फीसदी घटकर 70 करोड़ रुपए पर रहा है। तिमाही आधार पर नतीजे थोड़े बेहतर रहो हैं। जैफरीज की स्टॉक में HOLD करने की राय है। उसने स्टॉक के लिए 3070 रुपए का टारगेट दिया है। Emkay ने FY25/26 अर्निग अनुमान 12%/4% घटाया है। सुस्त H1FY25E की वजह से अर्निग अनुमान कटौती की गई है।
UBL पर फोकस (न्यूट्रल ) : चौथी तिमाही में UBL का वॉल्यूम ग्रोथ 10.9 फीसदी (अनुमान 10-12% का था) रहा है। भारत में बियर वॉल्यूम ग्रोथ Low-teens में रही है। Heineken का रेवेन्यू 2133 करोड़ रुपए (अनुमान 1986 Cr का था) रहा है। प्रीमियम सेगमेंट में 21 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। ग्रॉस मार्जिन 310 bps (अनुमान 600-650 bps) बढ़ी है। EBITDA 142 करोड़ रुपए (अनुमान 190 Cr) रहा है। मुनाफा 81.5 करोड़ रुपए (अनुमान 114 करोड़ रुपए) रहा है। Jorn Kersten को नया CFO बनाया गया है।
वोल्टास पर नजर (रेड सिगनल) : चौथी तिमाही में वोल्टास का रेवेन्यू अनुमान से 10 फीसदी ज्यादा रहा है। कंपनी का रेवेन्यू 2,957 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,202.9 करोड़ रुपए पर रहा है। वहीं, EBITDA अनुमान से 34 फीसदी कम। EBITDA 12.6 फीसदी घटकर 190.6 करोड़ रुपए पर रहा है। मुनाफा अनुमान से 52 फीसदी कम है। मुनाफा 22.8 फीसदी घटकर 110.6 करोड़ रुपए पर रहा है। EBITDA मार्जिन 7.4 फीसदी से 284 bps घटकर 4.5 फीसदी पर रहा है। EMP कारोबार से घाटा बढ़ा है।
ITC: आईटीसी में अच्छा प्राइस एक्शन देखने को मिल रहा है। शेयर 200 SMA पर पहुंच गया है। कल करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। भाव एक तिमाही के शिखर पर दिख रहा है। PCR एक साल के निचले स्तर पर है। वायदा में कल शॉर्ट कवरिंग दिखी थी। स्टॉक में तेजी का मूड बरकरार है।
COFORGE: यह स्टॉक तेज गिरावट के बाद अहम सपोर्ट के पास दिख रहा है। शेयर 200 WMA के बेहद करीब पहुंच गया है। मार्च 2020 के बाद पहली बार 200 WMA के करीब पहुंचा है। 2 दिनों से 50 फीसदी से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला है। OI एक साल के शिखर पर है। कल वायदा में जोरदार लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला था। ये स्टॉक के लिए अच्छे संकेत हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।