Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल बड़ी गिरावट पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 332 अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 1032 अंकों की मंदी देखने को मिली। निफ्टी में एमएंडएम, पावर ग्रिड, हिंडाल्को, कोल इंडिया, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर गिरावट पर कारोबार करते दिखे। जबकि मिडकैप में सम्मान कैपिटल लिमिटेड, जी एंटरटेनमेंट कॉनकोर, टीवीएस मोटर, पेज इंडस्ट्रीज और जीएमआर एयरपोर्ट्स के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए JM Financial की सोनी पटनायक ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
