Get App

Apollo Hospitals और हुडको पर लगाएं दांव, शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Nifty ने हफ्ते के दौरान ब्रेकआउट प्वाइंट्स को दो बार रिटेस्ट किया है। इसके अलावा शुक्रवार को प्राइस एक्शन के चलते 'इनसाइड बार कैंडल' डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर स्पष्ट नजर आ रहा है। अगर ग्लोबल मार्केट्स से सपोर्ट मिलता है तो हम पिछले हफ्ते के प्राइस डेवलपमेंट को पुलबैक के रूप में देख सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2023 पर 5:41 PM
Apollo Hospitals और हुडको पर लगाएं दांव, शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई
Nifty के लिए तेजी की स्थिति में करीब 18,600-18,670 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इसके पार कर जाने के बाद यह ऑल-टाइम हाई लेवल को जल्द चैलेंज करने की कोशिश करेगा।

Nify बीते हफ्ते हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 18,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा ही ऊपर हुई। पिछले हफ्ते सोमवार ka मार्केट जिस तरह से ओपन हुआ था, उससे हमें लगा था कि निफ्टी 18,700 के पार जाने की कोशिश करेगा। लेकिन, हफ्ते के दौरान प्रमुख सूचकांकों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे थोड़ी निराशा हुई। तकनीकी रूप से अपसाइड गैप भर गया है। निफ्टी ने हफ्ते के दौरान ब्रेकआउट प्वाइंट्स को दो बार रिटेस्ट किया है। इसके अलावा शुक्रवार को प्राइस एक्शन के चलते 'इनसाइड बार कैंडल' डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर साफ नजर आ रहा है।

अगर ग्लोबल मार्केट्स से सपोर्ट मिलता है तो हम पिछले हफ्ते के प्राइस डेवलपमेंट को पुलबैक के रूप में देख सकते हैं। यहां से हम निफ्टी को अपनी अपवॉर्ड जर्नी फिर से शुरू करते हुए देख सकते हैं। यह नजरिया सिर्फ तब तक के लिए है जब तक क्लोजिंग बेसिस पर अगले एक दो सेशंस में यह 18,460-18,400-18,300 के सपोर्ट कलस्टर से नीचे (Violate) नहीं जाता है।

यह भी पढ़ें : Dividend Stocks : ये 27 कंपनियां देंगी डिविडेंड का तोहफा, इसी हफ्ते हो जाएंगे एक्स-डिविडेंड, चेक करें लिस्ट

तेजी की स्थिति में करीब 18,600-18,670 पर बड़ा रेसिस्टेंस है। इसके पार कर जाने के बाद निफ्टी ऑल-टाइम हाई लेवल को जल्द चैलेंज करने की कोशिश करेगा। छोटे-बड़े हर तरह के शेयरों में तेजी को देखते हुए इसकी संभावना दिखती है। पूरे पिछले हफ्ते मिड और स्मॉल कैप बास्केट्स एक्टिव रहे। इससे मार्केट के सेंटिमेंट्स में सुधार का संकेत मिलता है। इसलिए हमारी सलाह है कि ट्रेडर्स को छोटी गिरावट की ज्यादा परवाह नहीं करनी चाहिए। कुल मिलाकर हम अपट्रेंड में हैं। इसलिए व्यापक तस्वीर पर फोकस करना ठीक रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें