Nify बीते हफ्ते हल्की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसकी क्लोजिंग 18,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से थोड़ा ही ऊपर हुई। पिछले हफ्ते सोमवार ka मार्केट जिस तरह से ओपन हुआ था, उससे हमें लगा था कि निफ्टी 18,700 के पार जाने की कोशिश करेगा। लेकिन, हफ्ते के दौरान प्रमुख सूचकांकों ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे थोड़ी निराशा हुई। तकनीकी रूप से अपसाइड गैप भर गया है। निफ्टी ने हफ्ते के दौरान ब्रेकआउट प्वाइंट्स को दो बार रिटेस्ट किया है। इसके अलावा शुक्रवार को प्राइस एक्शन के चलते 'इनसाइड बार कैंडल' डेली टाइम फ्रेम चार्ट पर साफ नजर आ रहा है।