BTST/STBT Calls for Monday : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने शानदार कमबैक किया। सेंसेक्स 769 प्वाइंट चढ़ा तो निफ्टी ने 243 प्वाइंट की बढ़त हासिल की। इंट्राडे में निफ्टी ने 24 हजार 900 का स्तर पार किया। वहीं बैंक निफ्टी में 400 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-
prakashgaba.com के प्रकाश गाबा का BTST कॉल - Apollo Hospitals
प्रकाश गाबा ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए अपोलो हॉस्पिटल्स में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 7074 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 7150 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें 7053 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
रचना वैद्य ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एचडीएफसी बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1932 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1950 से 1955 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 1925 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का BTST कॉल - Hindustan Copper
मानस जायसवाल ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए हिंदुस्तान कॉपर में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 238 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 250 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 232 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।
Trader & Market Expert अमित सेठ का BTST कॉल - ICICI Prudential
अमित सेठ ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 640 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 660 रुपये के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 633 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।
Arihant Capital की कविता जैन का BTST कॉल - Astral
कविता जैन ने अगले हफ्ते कमाई के लिए बीटीएसटी कॉल देते हुए एस्ट्रल में खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1456 के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1500 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 1430 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)