Nifty पिछले हफ्ते पिछले स्विंग हाई के अहम रेजिस्टेंस को पार करने में कामयाब रहा, जो 18,458 पर था। इससे डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न ब्रेकआउट हुआ है, जो प्राइमरी अपट्रेंड जारी रहने का संकेत देता है। अब एकमात्र रेसिस्टेंस जो दिखता है वह 18,887 का निफ्टी का ऑल-टाइम हाई लेवल है। यह जून 2022 के बॉटम से दिसंबर 2022 के टॉप और फिर मार्च 2023 के बॉटम के दौरान पूरे स्विंग का 50 फीसदी Fibonacci एक्सटेंशन लेवल भी है। अगर Nifty 18,887 को पार कर जाता है तो अगला रेसिस्टेंस 61.8 फीसदी Fibonacci Extension पर है, जो 19,372 है।
Nifty के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट अब 18,450 पर है, जो शॉर्ट टर्म चार्ट पर पिछला स्विंग हाई है। इसके बाद निफ्टी को 18,200-18,250 की रेंज पर सपोर्ट मिलेगा। मार्केट का breadth बहुत मजबूत है, क्योंकि 62 फीसदी शेयर अपने 200 DMA के ऊपर हैं। स्ट्रॉन्ग breadth से मार्केट की तेजी को सपोर्ट मिल रहा है।
टेक्निकल पॉजिशनिंग को देखते हुए हमारा मानना है कि Nifty अपने 18,887 के ऑल-टाइम हाई की तरफ बढ़ने की कोशिश करेगा। इस लेवल को पार कर जाने के बाद यह 19,372 तक जा सकता है। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को लॉन्ग होल्ड करने की सलाह है। उन्हें 18,450 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। पॉजिशनल ट्रेडर्स को निफ्टी में 18,200 पर स्टॉपलॉस रखना होगा। Bank Nifty के आने वाले हफ्तों में 45,000 की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में शानदार प्रॉफिट कमाया जा सकता है:
Eqitas Small Finance Bank
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 85.40 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 96 रुपये है। इसमें 80.55 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 12.4 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। वॉल्यूम बढ़ने के साथ इस स्टॉक ने नया ऑल-टाइम हाई बनाया है। स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश दिख रहा है, क्योंकि यह वीकली चार्ट पर हायर हाई और हायर बॉटम बना रहा है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर है, जो ऑल टाइमफ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। वीकली चार्ट पर MACD और RSI भी बुलिश हो चुके हैं। पिछले दो महीनों से NBFC और बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अच्छा बना हुआ है।
इस शेयर का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 544.15 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 590 रुपये है। इसमें 500 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 हफ्तों में इसमें 8.5 फीसदी की कमाई का मौका दिख रहा है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश है, क्योंकि यह वीकली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाता आ रहा है। इस शेयर को इसके 50-डे EMA पर सपोर्ट मिल रहा है। डेली चार्ट पर इसने सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल को ब्रेक किया है और ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है। कीमतें बढ़ने के साथ वॉल्यूम भी बढ़ रहा है। इंडिकेटर्स और ओसिलेटर्स बुलिश हो गए हैं।
Apollo Hospitals Enterprises
इस स्टॉक का लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 4,640.45 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 4,940-5,150 रुपये है। इसमें 4,370 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शार्ट टर्म में यह शेयर 11 फीसदी तक का मुनाफा दे सकता है। वीकली चार्ट पर इसने 4,150 रुपये पर ट्रिपल बॉटम बनाया है। बढ़ते वॉल्यूम के साथ इसका प्राइस बढ़ता दिख रहा है। वीकली चार्ट पर इस शेयर के प्राइस ने डाउनवार्ड स्लोपिंग ट्रेंड लाइन को ब्रेक किया है। यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। यह ऑल टाइमफ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। वीकली चार्ट पर MACD और RSI बुलिश हो गए हैं।