Apollo Sindoori Hotels Shares: अपोलो सिंदूरी होटल्स के शेयरों में आज 24 सितंबर को 20 प्रतिशत की भारी तेजी आई और इसने अपनी अपर सर्किट सीमा को छू लिया। यह तेजी कंपनी के एक बयान के बाद आई, जिसमें उसने मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान मजबूत रेवेन्यू अनुमानों के साथ लंबी-अवधि की ग्रोथ योजनाओं का खुलाया किया। इसके चलते कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी की होड़ दिखी। सुबह 11 बजे कंपनी के शेयर 1,934.8 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025 में स्टैंडअलोन रेवेन्यू के 315 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई है, जो पिछले वित्त वर्ष के 268 करोड़ रुपये के अनुमान से 17% अधिक है। साथ ही, ऑपरेटिंग मार्जिन के 6.7% पर रहने का अनुमान है। वहीं कंपनी की सहायक इकाई, सिंदूरी मैनेजमेंट सर्विसेज के रेवेन्यू के 8% की ग्रोथ रेट के साथ 240 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। जबकि ऑलिव प्लस ट्विस्ट का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025 में 21% बढ़कर 40 करोड़ रुपये रहने की संभावना है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2027 तक 750 करोड़ रुपये के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है, और लंबी अवधि में इसे 1,000 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का है। इसके लिए अपोलो सिंदूरी होटल्स देश के पूर्वी, पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में विस्तार करने के साथ-साथ Apollo के बाहर दूसरे क्लाइंट्स के साथ भी काम बढ़ाने की योजना बना रहा है।
विस्तार और अधिग्रहण की योजनाएं
कंपनी प्राइवेट अस्पतालों, एयरपोर्ट्स, और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स जैसे नए क्लाइंट्स को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा, अपोलो सिंदूरी होटल्स नई स्थानीय कंपनियों का अधिग्रहण करने और R&D फैसिलिटी सेंटर लगाकर अपनी सेवाओं का विस्तार करने की योजना बना रही है।
पिछले एक साल में अपोलो सिंदूरी होटल्स के शेयरों में के शेयरों में 27% की तेजी आई है, लेकिन यह Nifty-50 इंडेक्स की 31% की बढ़त के मुकाबले कुछ कम है। यह कंपनी अस्पतालों और अन्य संस्थानों में फूड आउटलेट्स के संचालन और हॉस्पिटैलिटी सेवाओं के प्रबंधन में कार्यरत है।
कंपनी अस्पतालों और दूसरे संस्थाओं में फूड आउटलेट्स को मैनेज करने के कारोबार में है। यह फूड सर्विसेज से लेकर किचन प्लानिंग और मैनेजमेंट से जैसी हॉस्पिटैलिटी सेवाओं को मैनेज करती हैं।