Arkade Developers IPO Listing: रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी अर्काडे डेवलपर्स के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 113 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 128 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 175.90 रुपये और NSE पर 175.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 37 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Arkade Developers Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 190 रुपये (Arkade Developers Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह 165.85 रुपये पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 29.57 फीसदी मुनाफे में हैं।
Arkade Developers IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
अर्काडे डेवलपर्स का ₹410.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16-19 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 113.49 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 172.60 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 172.22 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 53.78 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 3,20,31,250 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा प्रोजेक्ट्स की फंडिंग्स, जमीन की खरीदारी और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
Arkade Developers के बारे में
रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी अर्काडे डेवलपर्स महाराष्ट्र के मुंबई में नए बिल्डिंग्स बनाती है और मौजूदा बिल्डिंग्स को रीडेवलप भी करती है। 20217 से मार्च 2024 तक कंपनी ने 1220 रेजिडेंशियल यूनिट्स लॉन्च किए जिसमें से 1045 बिक गए। पिछले 20 वर्षों में कंपनी ने 28 प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं जिसमें से तो 11 इसने अकेले किया है और 2 प्रोजेक्ट्स मेजॉरिटी हिस्सेदारी के साथ पार्टनरशिप फर्म के जरिए किया है। इसके अलावा 8 प्रोजेक्ट्स प्रमोटर ने अपने प्रोप्रायटरशिप M/s Arkade Creations और 9 प्रोजेक्ट थर्ड पार्टी के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट के जरिए पूरा हुआ है।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 50.84 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में हल्का सा गिरकर 50.77 करोड़ रुपये रह गया लेकिन अगले वित्त वर्ष 2024 में यह तेजी से उछलकर 122.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 63 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 635.71 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।