पेनी स्टॉक्स के चक्कर में फंसेंगे तो लुट जाएंगे पैसे, Zerodha के Nithin Kamath ने निवेशकों को किया अलर्ट

नितिन कामत ने बताया कि उनके सामने ऐसे कई मामले आए जहां पेनी शेयरों या इलिक्विड ऑप्शंस का इस्तेमाल करते निवेशक के डीमैट में फर्जी नुकसान दिखाया गया और फिर उसके खाते में पड़े पैसों को निकाल लिया जाता है। निवेशक को काफी समय के बाद समझ में आता है कि वह फ्रॉड का शिकार हो गया है

अपडेटेड Jul 14, 2022 पर 1:12 AM
Story continues below Advertisement
नितिन कामत, कोफाउंडर, जिरोधा

देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने सोमवार को निवेशकों को फ्रॉड से बचने के लिए एक जरूरी सलाह दी। कामत ने बताया कि निवेशक सबसे ज्यादा दो तरीके से ठगे जाते हैं, पहला अपना लॉगिन डिटेल्स दूसरे शख्स के साथ शेयर करके और दूसरा फिशिंग फ्रॉड के जरिए।

नितिन कामत ने बताया कि उनके सामने ऐसे कई मामले आए जहां पेनी शेयरों या इलिक्विड ऑप्शंस का इस्तेमाल करते निवेशक के डीमैट में फर्जी नुकसान दिखाया गया और फिर उसके खाते में पड़े पैसों को निकाल लिया जाता है। निवेशक को काफी समय के बाद समझ में आता है कि वह फ्रॉड का शिकार हो गया है।

नितिन कामत ने सोमवार को जीरोधा एक ब्लॉगपोस्ट शेयर किया। ब्लॉग में बताया गया, "जब हमको नुकसान होता है तब हम किसी की भी सलाह मान लेते हैं। बाजार में बहुत सारे एडवाइजर और ट्रेनर्स हैं जो हमारी मदद कर सकते हैं। लेकिन इनके बीच ऐसे कई धोखेबाज भी हैं जो सोशल मीडिया पर मार्केट एक्सपर्ट होने का दावा करते हैं और मासूम निवेशकों को शिकार होने का इंतजार करते हैं।"


यह भी पढ़ें- Adani ग्रुप की 3 कंपनियों में डिविडेंड पाने का इस हफ्ते आखिरी मौका, 250% तक मिलेगा लाभांश, क्या आपके पास हैं ये स्टॉक?

पोस्ट में आगे कहा गया है, "ये धोखेबाज आपकी मदद के नाम आपके डीमैट अकाउंट का लॉगिन डिटेल्स ले लेंगे। इसके बाद ये आपके अकाउंट में गैर-वास्तविक ट्रेडों का उपयोग करके एक नुकसान पैदा कर देते है और आपके पैसे को किसी अन्य ट्रेडिंग अकाउंट में ट्रांसफर कर देते हैं। इससे आपके लिए यह पता लगाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि आपके अकाउंट में घोटाला हो चुका है।"

'बैंक खाते की तरह ट्रेडिंग खाता भी सुरक्षित रखें'

नितिन कामत ने कहा, "निवेशकों के ठगे जाने का एक बड़ा कारण है दूसरों के साथ अपना लॉगिन डिटेल्स शेयर करना। उनके ट्रेडिंग अकाउंट से पैसे निकालने के लिए इलिक्विड ऑप्शंस या पेनी स्टॉक का इस्तेमाल करके फर्जी नुकसान दिखाया जा सकता है। जैसे आप अपने बैंक खाते से जुड़े लॉगिन डिटेल्स को नहीं शेयर करते हैं, वैसे ही आपको अपना ट्रेडिंग खाते के लॉगिन भी शेयर नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "खाते से छेड़छाड़ का एक दूसरा तरीका फिशिंग फ्रॉड है। यह बहुत जरूरी है कि आप आधिकारिक ब्रोकर वेबसाइटों और ऐप्स के अलावा कहीं भी लॉगिन डिटेल्स को नहीं दर्ज करें।"

निवेशक क्या करें?

ब्लॉग में निवेशकों को 4 सलाह दी गई है-

1. कभी भी अपने लॉगिन डिटेल्स किसी के साथ शेयर ना करें।

2. अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग नहीं समझते हैं, तो उसमें कभी ट्रेड न करें, भले ही कोई आपसे कुछ भी कहे। ऑप्शनस जोखिम भरे हैं और आपको उन्हें व्यापार करने से पहले अच्छी तरह से समझने की जरूरत है।

3. यदि आप ऑप्शनस को समझते हैं, तो यह जान लें कि जब इलिक्विड ऑप्शंस का ट्रेज होता है, तो आप उसकी फेयर वैल्यू इम्प्लॉइड वोलैटिलिटी ( IV) का इस्तेमाल करके लिक्विड स्ट्राइक और उसकी अंडरलाइंग को बदल सकते हैं और यहीं धोखाधड़ी होती है।

4. अगर आपने किसी ऐसे व्यक्ति को अपने खाते की डिटेल्स दी है, जिसने इस तरह से आपका नुकसान किया है तो आप उस फ्रॉड के खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।