Arvind SmartSpaces share price: रियल एस्टेट कंपनी अरविंद स्मार्टस्पेस (ASSL) के शेयरों में आज गुरुवार को तेजी देखने को मिल रही है। आज इंट्रा-डे ट्रेड में यह शेयर 4.5 फीसदी बढ़कर 331.70 रुपये के नए हाई पर पहुंच गया। पिछले एक सप्ताह में लालभाई ग्रुप की इस रियल एस्टेट कंपनी के शेयरों में 22 फीसदी का उछाल आया है, जबकि इस दौरान सेंसेक्स में 0.36 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा, पिछले छह महीनों में इस शेयर ने निवेशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में बेंचमार्क इंडेक्स में 14 फीसदी का उछाल आया है।
ASSL ने 38 लाख SF प्रोजेक्ट्स को पूरा किया है, जबकि 149 लाख एसएफ प्रोजेक्ट्स पर अभी काम चल रहा है। इसके अलावा, लगभग 66 लाख एसएफ प्रोजेक्ट्स शुरू होने वाले हैं। 27 दिसंबर को, इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ IND A पर ASSL की लॉन्ग टर्म रेटिंग की पुष्टि की है। वित्त वर्ष 21 से अपनी प्रोजेक्ट्स की फंडिंग के लिए लोन पर सीमित निर्भरता के साथ लगातार मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस (प्री-सेल्स एंड कलेक्शन) के कारण यह पुष्टि ASSL के मजबूत क्रेडिट मेट्रिक्स को दर्शाती है।
कंपनी का हेडक्वार्टर अहमदाबाद में है और इसका काम मुख्य रूप से रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट पर फोकस्ड है। रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में विला, अपार्टमेंट और प्लॉट शामिल हैं, जो कि मिडिल इनकम और हाई इनकम वाले कस्टमर्स के लिए है। इसके मौजूदा इंटीग्रेटेड टाउनशिप में विला, अपार्टमेंट, रिटेल, कमर्शियल के साथ एग्जीक्यूटिव गोल्फ कोर्स शामिल हैं। यह सेलेक्टिव बेसिस पर कमर्शियल और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट पर भी काम करता है।