दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने इंदौर स्थित कंपनी ब्रांड कॉन्सेप्ट (Brand Concepts) में लगभग 1% शेयर खरीदी है। कचोलिया ने 1 दिसंबर को ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से बैग और फैशन एक्सेसरीज कंपनी में शेयर खरीदे। NSE पर उपलब्ध बल्क डील के आंकड़ों के अनुसार कचोलिया ने 1 लाख इक्विटी शेयर खरीदे, जो कि कंपनी में पेड-अप इक्विटी के 0.94 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि यह कंपनी सामान, बैग, बैकपैक और फैशन एक्सेसरीज बनाती है।
NSE पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार ये शेयर 657.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे गए, जिनकी कुल कीमत 6.57 करोड़ रुपये है। इस बीच ब्रांड कॉन्सेप्ट के शेयरों में बीते शुक्रवार को करीब 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 657.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
इसके अलावा, RBA Finance ने भी ब्रांड कॉन्सेप्ट में 657.55 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 94,192 इक्विटी शेयर खरीदे। वहीं, Tanam Investment Services ने इसी कीमत पर कंपनी के 2 लाख शेयर बेच दिए। सितंबर 2023 तक तनम इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के पास कंपनी में 2.91 लाख शेयर या 2.76 फीसदी शेयरहोल्डिंग थी।
Brand Concepts ने सितंबर वित्त वर्ष 24 को समाप्त तिमाही में 3.64 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.96 करोड़ रुपये से अधिक है। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से राजस्व 44.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 68.93 करोड़ रुपये हो गया।
सितंबर FY24 को समाप्त छह महीने की अवधि में मुनाफा पिछले वर्ष की समान अवधि में 4.93 करोड़ रुपये से बढ़कर 6.72 करोड़ रुपये हो गया। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 76.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 127 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी CEAT के शेयर भी फोकस में रहे। शुक्रवार को यह स्टॉक एनएसई पर 3.4 फीसदी बढ़कर 2,171.9 रुपये पर पहुंच गया। अमांसा होल्डिंग्स (Amansa Holdings) ने टायर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के 7 लाख शेयर बेच दिए, जो पेड अप इक्विटी के 1.73 फीसदी के बराबर है।
इन शेयरों को Amansa ने औसतन 2,115.86 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा, जिसकी कुल कीमत 148.11 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2023 तक अमांसा होल्डिंग्स के पास सिएट में 6.93 फीसदी हिस्सेदारी या 28.01 लाख शेयर थे।
हालांकि, ऐसा लगता है कि अमांसा होल्डिंग्स ने पिछले दो महीनों (अक्टूबर-नवंबर) में अधिक शेयर बेचे हैं। 20 नवंबर के आखिरी खुलासे के मुताबिक उसने 16 नवंबर को सिएट में 0.18 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री की और इसके चलते शेयरहोल्डिंग 3.09 प्रतिशत हो गई।
RPG ग्रुप की कंपनी ने सितंबर FY24 को समाप्त तिमाही में 208 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7.83 करोड़ रुपये से तेजी से बढ़ा है। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,894.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,053.3 करोड़ रुपये हो गया।