Ashish Kacholia Portfolio: दो नए स्टॉक्स जुड़े पोर्टफोलियो से, तो 3 में शेयरहोल्डिंग आई 1% से भी नीचे

Ashish Kacholia Portfolio: स्टॉक मार्केट के बिग व्हेल कहे जाने वाले आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में अपने पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक्स जोड़े और अच्छी-खासी होल्डिंग रखी। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स का वजन बढ़ाया तो कुछ का घटाया, वहीं कुछ में तो बिकवाली इतनी तेज किया कि हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे ही आ गई। मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से

अपडेटेड Feb 22, 2025 पर 8:03 PM
Story continues below Advertisement
Ashish Kacholia Portfolio: आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में टेक्सेल इंडस्ट्रीज की 7.9 फीसदी और ऐलिया कमोडिटीज की 3.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। ये दोनों स्टॉक्स उनके पोर्टफोलियो में नए शामिल हुए हैं। वहीं एक्स्प्रो की हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया।

Ashish Kacholia Portfolio: पिछली तिमाही घरेलू मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव रहा। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) इस दौरान 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप में भी भारी बिकवाली दिखी। इस बिकवाली के दौरान आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलियो में दो स्टॉक्स Texel Industries और Aelea Commodities जोड़ा तो Xpro का वजन बढ़ाया। वहीं दूसरी तरफ कुछ स्टॉक्स की भारी बिकवाली की और इनमें आशीष कचोलिया की होल्डिंग ही एक फीसदी के नीचे आ गई। बता दें कि सेबी के नियमों के मुताबिक कंपनियों को एक फीसदी से अधिक होल्डिंग वाले शेयरहोल्डर्स का खुलासा करना होता है तो जिनमें आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी एक फीसदी के नीचे आई है, उसमें यह नहीं पता चल पाया कि क्या इनमें अभी भी उनकी होल्डिंग है।

Ashish Kacholia Portfolio: कौन जुड़ा और बढ़ा?

आशीष कचोलिया ने दिसंबर तिमाही में टेक्सेल इंडस्ट्रीज की 7.9 फीसदी और ऐलिया कमोडिटीज की 3.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। ये दोनों स्टॉक्स उनके पोर्टफोलियो में नए शामिल हुए हैं। वहीं एक्स्प्रो की हिस्सेदारी 0.5 फीसदी बढ़कर 4.1% पर पहुंच गया।


इनमें घटाई हिस्सेदारी

आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में बालू फोर्ज का वजन 0.1 फीसदी गिरकर 1.7 फीसदी, भारत पैरेंटेरल्स की हिस्सेदारी 0.1 फीसदी गिरकर 1.9 फीसदी, जैगल प्रीपेड ओशन में होल्डिंग 0.2 फीसदी फिसलकर 2.2 फीसदी, ज्योति स्ट्रक्चर्स में 0.5 फीसदी गिरकर 2.0 फीसदी, शैली इंजीनियरिंग मेों 0.6 फीसदी फिसलकर 5.2 फीसदी, बैसिलिक फ्लाई स्टूडियो में 0.8 फीसदी गिरकर 1.2 फीसदी और ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस में 0.9 फीसदी गिरकर 3.9 फीसदी पर आ गया। यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री में तो हिस्सेदारी 4.7 फीसदी गिरकर 3.6 फीसदी पर आ गई। वहीं राघव प्रोडक्टिविटी एनहेंसर्स, ई2ई नेटवर्क्स और अपडेटर सर्विसेज में शेयरहोल्डिंग 1-1 फीसदी के नीचे आ गई।

Goldman Sachs ने इस स्मॉलकैप स्टॉक को हटाया अपने पोर्टफोलियो से, आपके पास है?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में नया स्टॉक, तो इन 7 में की तगड़ी बिकवाली

Mutual Funds top buying and selling: क्या खरीद-बेच रहे म्यूचुअल फंड्स, चेक करें 30 स्टॉक्स की लिस्ट

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।