Ashish Kacholia Stocks: टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी फेज थ्री लिमिटेड (Faze Three Ltd) के शेयरों में आज 10 सितंबर को अपर सर्किट लगते देखा गया। कंपनी के शेयर 20 प्रतिशत उछलकर 547 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। इस उछाल की वजह बनीं भारत-अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील को लेकर बढ़ती उम्मीदें। यह कंपनी होम इंटीरियर प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के कारोबार में है। दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने भी इस कंपनी में निवेश किया हुआ है।
मोदी-ट्रंप की बातचीत से सेक्टर में रौनक
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया बयानों ने शेयर बाजार के मनोबल को ऊंचा किया है। दोनों नेताओं ने संकेत दिए हैं कि व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ेगी और जो मुद्दे अब तक अटके हैं, उनका समाधान निकाला जाएगा।
कंपनी की अमेरिका पर निर्भरता
मुंबई मुख्यालय वाली यह कंपनी बेडस्प्रेड, कुशन, टेबलटॉप, रग्स, बेडमैट और कारपेट जैसे होम इंटीरियर उत्पादों को बनाती और उनका एक्सपोर्ट करती है। FY25 की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की कुल आय का करीब 90% हिस्सा अमेरिका, यूरोपीय यूनियन और ब्रिटेन के बाजारों को किए जाने वाले ऑर्गनाइज्ड एक्सपोर्ट्स से आता है। इसमें से भी 57% हिस्सा अकेले अमेरिकी बाजारों से आया था।
शेयरहोल्डिंग और आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, फेज थ्री के प्रमोटरों की कंपनी में 57% हिस्सेदारी थी। इस शेयर में घरेलू और विदेशी दोनों ही संस्थागत निवेशकों की फिलहाल भागीदारी नहीं है।
इसके पब्लिक शेयरधारकों में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया का भी नाम है। जून तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, आशीष कचोलिया के पास कंपनी के 13 लाख शेयर या करीब 5.42 फीसदी हिस्सेदारी थी। मौजूदा बाजार भाव पर इस हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 72 करोड़ रुपये आती है।
कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप ₹1,330 करोड़ तक पहुंच गया है। दिलचस्प बात यह है कि फेज थ्री लिमिटेड के शेयर पर फिलहाल किसी भी ब्रोकरेज या एनालिस्ट की कवरेज नहीं है। फिर भी स्टॉक में जबरदस्त तेजी निवेशकों की दिलचस्पी को दिखाती है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।