Credit Cards

Stock Crash: बाजार खुलते ही 17% गिरा शेयर, ब्रोकरेज ने दी 'बेचने' की सलाह, मचा हड़कंप

Cartrade Tech shares: कारट्रेड टेक लिमिटेड (Cartrade Tech) के शेयरों में आज 10 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 17% तक टूटकर 2,271.9 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले यह शेयर लगातार तीन दिनों से हरे निशान में कारोबार कर रहा था

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 12:18 PM
Story continues below Advertisement
Stock Crash: JM फाइनेंशियल ने कारट्रेड टेक के शेयरों की रेटिंग को “होल्ड” से घटाकर “Sell” कर दिया है

Cartrade Tech shares: कारट्रेड टेक लिमिटेड (Cartrade Tech) के शेयरों में आज 10 सितंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 17% तक टूटकर 2,271.9 रुपये के स्तर पर आ गया। यह कंपनी के शेयरों में किसी एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले यह शेयर लगातार तीन दिनों से हरे निशान में कारोबार कर रहा था।

इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह ब्रोकरेज फर्म JM फाइनेंशियल की एक रिपोर्ट को माना जा रहा है। ब्रोकरेज ने कारट्रेड टेक के शेयरों की रेटिंग को “होल्ड” से घटाकर “Sell” कर दिया। यानी इसे बेचने की सलाह दी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,900 रुपये से बढ़ाकर 2,350 रुपये कर दिया है। इस नए टारगेट का मतलब है कि मौजूदा स्तर से शेयर में 14% की और गिरावट संभव है।

JM फाइनेंशियल का कहना है कि कारट्रेड के शेयर फिलहाल FY27 के अनुमानित EBITDA के 43 गुना वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे है, जो 'बहुत महंगा' है। खासकर तब जब कंपनी की पूरी कमाई अभी भी B2B क्लाइंट्स से ही आ रही है।


जेएम फाइनेंशियल ने अपने नोट में लिखा, "कंपनी भले ही B2C प्लेटफॉर्म ऑपरेट करती है, लेकिन यह उसे B2B खर्चों की साइकिलक नेचर से नहीं बचा सकता है।" रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि OLX की रिकवरी पॉजिटिव है, लेकिन यह उसके अनुमानों के मुताबिक ही था। इसलिए ब्रोकरेज ने अपने पुर्वानमान कोई बदलाव नहीं किया है।

AI टूल्स का रिस्क

रिपोर्ट में एक और खतरे की ओर इशारा किया गया। ब्रोकरेज ने कहा कि कंज्यूमर सर्वे दिखा रहे हैं कि गूगल सर्च के मुकाबले ChatGPT और Perplexity जैसे जेनरेटिव एआई टूल्स की लोकप्रियता बढ़ रही है। इससे कंपनी के भविष्य के बिजनेस मॉडल को झटका लग सकता है।

कंपनी की सफाई और उम्मीद

दूसरी ओर, कारट्रेड टेक ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि पैसेंजर वाहनों, दोपहिया वाहनों और यूज्ड वाहनों पर GST में हाल ही में की गई कटौती से इंडस्ट्री में नई जान आ सकती है। कंपनी ने दावा किया कि इसके चलते CarWale और BikeWale जैसे कंज्यूमर प्लेटफॉर्म्स पर ट्रैफिक 25% से ज्यादा बढ़ा है।

कंपनी के कंज्यूमर ग्रुप सीईओ बनवारी लाल शर्मा ने कहा, "जीएसटी कटौती भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए गेम-चेंजर है। इससे उपभोक्ताओं के लिए गाड़ियों का मालिकाना खर्च घटेगा, डीलरों की डिमांड बढ़ेगी और मार्केट में लेन-देन की रफ्तार तेज होगी।"

हालिया परफॉर्मेंस

कारट्रेड के शेयरों में मार्च 2023 के निचले स्तर से लेकर 9 सितंबर तक, करीब आठ गुना का उछाल आया था। इस दौरान शेयर ने अपने 1618 रुपये के आईपीओ प्राइस को भी पार कर लिया। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयर करीब 64 प्रतिशत तक उछल चुके हैं। हालांकि आज की गिरावट ने इस तेजी पर ब्रेक लगा दिया है।

यह भी पढ़ें- कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बड़ी डील, बाजार खुलने से पहले ही ₹6,256 करोड़ की हिस्सेदारी बिकी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।