Kotak Mahindra Bank shares: कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज 10 सितंबर को कारोबार शुरू होने से पहले ही एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिली। इस डील में कंपनी के कुल 3.22 करोड़ शेयरों लेनदेन हुआ, जिसकी कुल वैल्यू 6,256 करोड़ रुपये थी। इन शेयरों को 1,941 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा गया। इस ब्लॉक डील के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर आज शुरुआती कारोबार में 1 प्रतिशत से अधिक उछल गए।
ब्लॉक डील में शेयर बेचने और खरीदने वालों की तुरंत पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि CNBC-TV18 ने एक दिन पहले बताया था कि जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC), कोटक महिंद्रा बैंक में अपनी पूरी 1.65% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है।
जून तिमाही के अंत तक SMBC के पास कोटक महिंद्रा बैंक के 3.2 करोड़ शेयर थे। संभावना है कि इन्हीं शेयरों की बिक्री ब्लॉक डील के ज़रिए की जा रही है।
इस डील के लिए 1,880 रुपये प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया गया था, जो इसके मंगलवार के बंद भाव 4.1% डिस्काउंट पर था। फ्लोर प्राइस पर इस डील की कुल वैल्यू लगभग 6,166 करोड़ रुपये होती है।
SMBC का भारत में नया दांव
SMBC हाल ही में भारतीय बैंकिंग सेक्टर में अपने निवेश को शिफ्ट कर रहा है। पिछले महीने ही इसने यस बैंक(Yes Bank) में 25% तक हिस्सेदारी खरीदने के लिए RBI से मंजूरी हासिल की थी। अब यह सौदा कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) और दूसरी मंजूरियों पर निर्भर है।
SMBC ने मई 2025 में घोषणा की थी कि वह यह बैंक में एक सेकेंडरी शेयर सेल के जरिए यस बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदेगा। इस हिस्सेदारी को वह 13,483 करोड़ रुपये में खरीदेगी। यह हिस्सेदारी SBI की अगुआई वाले उस कंसोर्टियम से खरीदा जाएगा, जिसने 2020 में Yes Bank को संकट से बचाने के लिए इसमें निवेश किया था। यह सौदा पूरा होने पर SMBC, यस बैंक का सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा।
सुबह 9.30 बजे के करीब, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर एनएसई पर करीब 1% की तेजी के साथ 1,979.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक इस स्टॉक में लगभग 11% की तेजी देखने को मिली है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।