Nikkei 225: जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 इंडेक्स गुरुवार को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जब यह 44,251 के पार चला गया। इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान सॉफ्टबैंक ग्रुप का रहा, जिसके शेयरों में लगभग 10% का उछाल दर्ज किया गया। बाजार में यह रौनक अमेरिका में महंगाई के अनुकूल आंकड़ों और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से आई, जिससे एशियाई बाजार भी चमक उठे। सॉफ्टबैंक के साथ ही निक्केई 225 के एनर्जी और यूटिलिटी स्टॉक में भी तेजी देखने को मिली। मित्सुई माइनिंग एंड स्मेल्टिंग 5% से ज्यादा चढ़ा, जबकि इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी फुजिकुरा के शेयरों में 4% की बढ़ोतरी हुई।