Get App

₹18000 करोड़ का शेयर बायबैक करेगी इंफोसिस, बोर्ड ने दी मंजूरी; जानिए किस भाव पर वापस खरीदा जाएगा स्टॉक

Infosys share buyback: इंफोसिस के बोर्ड ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक को मंजूरी दे दी। आईटी कंपनी ने इससे पहले 2022 में बायबैक किया था, जब उसने ओपन मार्केट से 6 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे थे। जानिए इस बार इंफोसिस किस भाव पर शेयर बायबैक करेगी।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 11:01 PM
₹18000 करोड़ का शेयर बायबैक करेगी इंफोसिस, बोर्ड ने दी मंजूरी; जानिए किस भाव पर वापस खरीदा जाएगा स्टॉक
गुरुवार को बोर्ड मीटिंग से पहले इंफोसिस का शेयर ₹1,509.5 पर बंद हुआ।

Infosys share buyback: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी- इंफोसिस के बोर्ड ने शेयर बायबैक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक करेगी। यह बायबैक ₹1,800 प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा।

इंफोसिस के मुताबिक, यह शेयर बायबैक प्रोग्राम कुल पेड-अप कैपिटल का 25% से ज्यादा नहीं होगा और कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 2.41% रहेगा। बेंगलुरु मुख्यालय वाली इस कंपनी के बोर्ड की बैठक गुरुवार, 11 सितंबर को हुई, जिसमें इस प्रस्ताव पर विचार किया गया।

19.3% के प्रीमियम पर शेयर बायबैक

गुरुवार को बोर्ड मीटिंग से पहले इंफोसिस का शेयर ₹1,509.5 पर बंद हुआ। इसका मतलब है कि इंफोसिस मौजूदा बाजार भाव से 19.3% के प्रीमियम पर शेयर बायबैक करेगी। आईटी कंपनी ने इससे पहले 2022 में शेयर बायबैक किया था, जब उसने ओपन मार्केट से 6 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीदे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें