Asian Paints के Q4 नतीजों से ब्रोकरेज नाखुश, रेटिंग और टारगेट प्राइस पर क्या रुख

वित्त वर्ष 2024 में Asian Paints का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 35,494.73 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कंसोलिडेटेड शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 35382 करोड़ रुपये हो गई। एशियन पेंट्स को उम्मीद है कि ग्रामीण बाजारों में दिख रही तेजी से Q1FY25 की मांग को सपोर्ट मिलेगा

अपडेटेड May 10, 2024 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
​ए​शियन पेंट्स का मार्च तिमाही में EBITDA मार्जिन 170 बीपीएस घटकर 21.1 प्रतिशत हो गया है।

एशियन पेंट्स के मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। इससे ब्रोकरेज नाखुश दिख रहे हैं। शेयर के लिए 'सेल' और 'न्यूट्रल' रेटिंग को बरकरार रखा गया है। मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 1,275.3 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले की समान तिमाही के 1258.41 करोड़ रुपये के मुनाफे से 1.3 प्रतिशत अधिक है। तिमाही के दौरान ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 0.64 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 8,730.76 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 8,787.34 करोड़ रुपये था।

कंपनी का EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 170 बीपीएस घटकर 21.1 प्रतिशत हो गया है। ग्रामीण बाजारों में तेजी दिख रही है और कंपनी को उम्मीद है कि Q1FY25 की मांग को उस भावना से सपोर्ट मिलेगा। अनुकूल मानसून पूर्वानुमान के साथ ग्रामीण क्षेत्र में मजदूरी में वृद्धि देखी जाएगी, जिससे विवेकाधीन खर्च में वृद्धि होगी।

ब्रोकरेज को आगे एशियन पेंट्स की कैसी दिख रही डगर


ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर का कहना है कि पेंट्स कारोबार में ग्रासिम इंडस्ट्रीज के प्रवेश के साथ एशियन पेंट्स की निकट अवधि के लिए संभावनाएं कमजोर बनी हुई हैं। हालांकि, मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी की नई प्रतिद्वंदी कोई नई तकनीक नहीं ला रही है। एक ऐसा प्रोडक्ट है, जो रियायती मूल्य पर लाया जा रहा है। पेंट्स श्रेणी में ग्राहकों की वफादारी एक बड़ी भूमिका निभाती है और एशियन पेंट्स के पास चैनल और उपभोक्ता दोनों स्तरों पर एक मजबूत ब्रांड रिकॉल है।

कितना टारगेट प्राइस किया सेट

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने एशियन पेंट्स के शेयर के लिए 2600 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'सेल' कॉल बरकरार रखी है। सीएलएसए ने भी 'सेल' कॉल बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 2,410 रुपये से घटाकर 2,337 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि वह FY25/FY26 में मूल्य वृद्धि और मार्जिन दोनों पर सतर्क है। स्टॉक में करेक्शन के बावजूद, प्रतिस्पर्धी दबाव का जोखिम अभी भी इसकी कमाई के आसपास मंडरा रहा है। ब्रोकरेज ने 3,000 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'न्यूट्रल' कॉल दोहराई है।

Jupiter Wagons के शेयर पर लगातार दूसरे दिन टूटे निवेशक, 12% तक उछलकर ऑल टाइम हाई पर

FY24 में Asian Paints का मुनाफा

वित्त वर्ष 2024 में एशियन पेंट्स का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर करीब 3 प्रतिशत बढ़कर 35,494.73 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 34,488.59 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष के दौरान शुद्ध मुनाफा 32.4 प्रतिशत बढ़कर 5,557.69 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 4,195.33 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कंसोलिडेटेड शुद्ध बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 35382 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 34367.8 करोड़ रुपये थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 10, 2024 1:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।