Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल बंपर तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 433 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 1342 अंकों की जोरदार तेजी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो हीरो मोटोकॉर्प, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एचएफसीएल, आईआरबी इंफ्रा, नालको, यस बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील और केपीआईटी टेक्नोलॉजी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि मुथूट फाइनेंस, सीईएसई, परसिस्टेंट सिस्टम्स, टोरेंट पावर, यूनियन बैंक, जुबिलेंट फूड के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
