Asian Paints Share: Q2 नतीजें horror फिल्म की तरह, क्या बाजार खुलते ही आज शेयर लगाएगा नया 52 वीक लो?

अनुज सिंघल ने कहा कि एशियन पेंट्स के नतीजे एक horror फिल्म की तरह है। एशियन पेंट्स का वॉल्यूम, बिक्री, EBITDA और मुनाफा गिरा है। उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं एशियन पेंट्स के साथ ऐसा पहले कब हुआ। भले ही शेयर पहले गिर चुका है, आज नया 52 Week Low लगाएगा

अपडेटेड Nov 11, 2024 पर 9:12 AM
Story continues below Advertisement
Q2 में एशियन पेंट के सभी पैमाने पर नतीजे खराब रहे। कमजोर डिमांड के चलते मुनाफा 44% घटा है जबकि रेवेन्यू में भी 5%से ज्यादा गिरावट आई है।

Asian Paints Share: Q2 में एशियन पेंट के सभी पैमाने पर नतीजे खराब रहे। कमजोर डिमांड के चलते मुनाफा 44% घटा है जबकि रेवेन्यू में भी 5%से ज्यादा गिरावट आई है। वहीं मार्जिन और घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ से भी बड़ी निराशा मिली है। इस बीच तमाम ब्रोकरेज हाउस ने भी स्टॉक को डाउनग्रेड किया है। ऐसे में अनुज सिंघल ने भी एशियन पेंट्स के शेयर को Q2 नतीजों का सबसे बड़ा Accident कहा है। उन्होंने ऐसा क्यों कहा आइए डालते है एक नजर।

अनुज सिंघल ने कहा कि एशियन पेंट्स के नतीजे एक horror फिल्म की तरह है। एशियन पेंट्स का वॉल्यूम, बिक्री, EBITDA और मुनाफा गिरा है। उन्होंने कहा कि मुझे याद नहीं एशियन पेंट्स के साथ ऐसा पहले कब हुआ। भले ही शेयर पहले गिर चुका है, आज नया 52 Week Low लगाएगा। बाजार अब एशियन पेंट्स का वैल्युएशन भी नीचे करेगा। अनुज सिंघल के मुताबिक HUL पहले ही खराब नतीजे दे चुका है, अब एशियन पेंट्स ने भी निराश किया है।

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि साफ हो गया है कि हमारा बाजार अब क्यों गिर रहा है। US चुनाव कभी हमारा ट्रिगर था ही नहीं। भारतीय बाजार हमारे घरेलू कारणों से गिर रहा है। वैल्युएशन बहुत आगे निकल चुके हैं, नतीजे काफी पीछे हैं। इधर जैफरीज ने भारतीय कंपनियों के FY25 अनुमान घटाने शुरू किए है। जैफरीज ने 63% कंपनियों के FY25 अनुमान घटाए। जैफरीज ने 2020 के बाद सबसे बड़ा डाउनग्रेड किया है।


अनुज सिंघल ने आगे कहा कि एशियन पेंट्स का शेयर टेक्निकल चार्ट पर शेयर बेहद कमजोर नजर आ रहा है। सभी मूविंग एवरेज के नीचे, मार्च 2020 की ट्रेंडलाइन भी टूटी है। मार्च 2020 से चल रही एंकर्ड VWAP 2640 के करीब है।

कैसे रहे नतीजे 

बता दें कि सितंबर 2024 तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42.4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 694.64 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,205.42 करोड़ रुपये रहा। संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 5.3 पर्सेंट घटकर 8,003.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का रेवन्यू 8,451.93 करोड़ रुपये था।

सितंबर 2024 तिमाही में एशियन पेंट्स का कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट बिफोर डिप्रिसिएशन, इंटरेस्ट एंड टैक्स (PBDIT) 27.8 पर्सेंट गिरकर 1,239.5 करोड़ रुपये हो रहा, जबकि एक साल पहले यह PBDIT 1,716.2 करोड़ रुपये था। PBDIT मार्जिन (नेट सेल्स के पर्सेंट के तौर पर) घटकर 15.5 पर्सेंट हो गया, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 20.3 पर्सेंट था।

Bearish Market: बाजार का सेंटीमेंट काफी बिगड़ा, अनुज सिंघल से जानें क्या टूटेगा हाल का निचला स्तर?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।