Get App

Asian stocks : एशियाई बाजारों में तेजी, जापान में होने वाले बॉन्ड ऑक्शन पर बाजार का फोकस

Asian Markets : सोमवार को 5 फीसदी से ज़्यादा गिरने के बाद बिटकॉइन 86,400 डॉलर के आस-पास ट्रेड कर रहा है। एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान में होने वाले बॉन्ड ऑक्शन पर बाजार का फोकस बना हुआ है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:04 AM
Asian stocks : एशियाई बाजारों में तेजी, जापान में होने वाले बॉन्ड ऑक्शन पर बाजार का फोकस
Asian Markets:आज गिफ्ट निफ्टी और शांघाई कंपोजिट को छोड़ कर सभी अहम एशियाई इंडेक्स तेजी में नजर आ रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में 0.14 फीसदी की कमजोरी दिख रही है

Asian Markets : शुरुआती कारोबार में आज एशियाई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। सोमवार की बिकवाली के बाद आज थोड़ी बढ़त हुई है। कल क्रिप्टोकरेंसी की वजह से ग्लोबल रिस्क एसेट्स में गिरावट आई थी। मंगलवार को शुरुआती ट्रेडिंग में जापान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली है। S&P 500 के 0.5 फीसदी और Nasdaq 100 के 0.4 फीसदी गिरने के बाद US स्टॉक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को 5 फीसदी से ज़्यादा गिरने के बाद बिटकॉइन 86,400 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है।

सोमवार को इंटरेस्ट रेट बढ़ने की अटकलों के बाद यील्ड में उछाल देखने को मिला। उसके अब बाजार का फोकस इस साल के 10-ईयर जापानी सरकारी बॉन्ड के आखिरी ऑक्शन पर होगा। सोमवार को एक हफ्ते में सबसे ज़्यादा बढ़ने के बाद डॉलर के मुकाबले येन में थोड़ा बदलाव हुआ। बैंक ऑफ़ जापान के गवर्नर काज़ुओ उएडा ने साफ़ इशारा किया है कि उनका बोर्ड जल्द ही रेट बढ़ा सकता है। इसका असर येन पर दिखा।

मुश्किल में चल रही चाइना वैंके कंपनी इन्वेस्टर्स की नज़र में है। इसने पिछले हफ़्ते लोकल बॉन्ड के पेमेंट में कुछ देरी का प्रपोज़ल देकर मार्केट को हैरान कर दिया था। अब इस कंपनी ने होल्डर्स से कहा है कि वे स्थितियां पूरी तरह से ठीक होने के लिए एक साल इंतज़ार करें,क्योंकि सरकारी मदद कम होने के चलते उसे बढ़ते लिक्विडिटी प्रेशर का सामना करना पड़ रहा है।

दिसंबर में ग्लोबल मार्केट की शुरुआत खराब रही,क्योंकि सोमवार को आई तेज़ गिरावट के दौरान लगभग 1 बिलियन डॉलर की लेवरेज्ड क्रिप्टो पोजीशन खत्म हो गईं, जिससे इंडस्ट्री में बड़े पैमाने पर गिरावट आई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें