Asian Markets : शुरुआती कारोबार में आज एशियाई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। सोमवार की बिकवाली के बाद आज थोड़ी बढ़त हुई है। कल क्रिप्टोकरेंसी की वजह से ग्लोबल रिस्क एसेट्स में गिरावट आई थी। मंगलवार को शुरुआती ट्रेडिंग में जापान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया के शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली है। S&P 500 के 0.5 फीसदी और Nasdaq 100 के 0.4 फीसदी गिरने के बाद US स्टॉक्स के कॉन्ट्रैक्ट्स में ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ। सोमवार को 5 फीसदी से ज़्यादा गिरने के बाद बिटकॉइन 86,400 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा है।
