Ather Energy March Quarter Results: इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर एथर एनर्जी को जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 234.4 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। यह एक साल पहले के घाटे 283.3 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत कम है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि मार्च 2025 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 676.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 523.4 करोड़ रुपये था। कुल खर्च बढ़कर 922.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो मार्च 2024 तिमाही में 818.7 करोड़ रुपये के थे।
एथर एनर्जी का EBITDA लॉस मार्च 2025 तिमाही में 172.50 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 238.50 करोड़ रुपये था। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए एथर एनर्जी का शुद्ध घाटा कम होकर 812.3 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले 1059.7 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 2255 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024 में यह 1753.8 करोड़ रुपये था।
Ather Energy शेयर हरे निशान में बंद
12 मई को एथर एनर्जी का शेयर BSE पर 3 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 309.55 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 11500 करोड़ रुपये है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 42.09 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। एथर एनर्जी का 2,981.06 करोड़ रुपये का IPO 1.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
एथर एनर्जी का शेयर 6 मई को अपने IPO प्राइस 321 रुपये से 2 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। BSE पर शेयर ने 1.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 326.05 रुपये और NSE पर 2.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 328 रुपये पर शुरुआत की थी। BSE पर शेयर दिन में 9.5 प्रतिशत लुढ़कर 295 रुपये के लो तक गया था और बाद में 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 302.50 रुपये पर बंद हुआ था। NSE पर शेयर 302.30 रुपये पर बंद हुआ था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।