Ather Energy Stocks: कमजोर लिस्टिंग के बाद निवेशकों को यह स्टॉक रखना चाहिए या बेच देना चाहिए?

6 मई को एथर एनर्जी के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग ने निवेशकों को निराश किया। ट्रेडिंग खत्म होन पर यह स्टॉक 6.54 फीसदी गिरकर 300 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 321 की कीमत पर एलॉटमेंट किया था

अपडेटेड May 06, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,110 करोड़ रुपये था, जो मार्केट क्लोज होने तक घटकर 11,173 करोड़ रुपये पर आ गया।

एथर एनर्जी के शेयर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग के दिन ही 6 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए। 6 मई को कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कमजोर रही। ट्रेडिंग खत्म होन पर यह स्टॉक 6.54 फीसदी गिरकर 300 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने आईपीओ में इनवेस्टर्स को प्रति शेयर 321 की कीमत पर एलॉटमेंट किया था। लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12,110 करोड़ रुपये था, जो मार्केट क्लोज होने तक घटकर 11,173 करोड़ रुपये पर आ गया।

आईपीओ में निवेशकों ने नहीं दिखाई थी ज्यादा दिलचस्पी

Ather Energy का आईपीओ 1.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने प्रति शेयर 304-321 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। एनालिस्ट्स का कहना है कि कंपनी ने शेयर की कीमत ज्यादा रखी थी। खासकर प्रतिद्वंद्वी कंपनी Ola Electric के मुकाबले एथर के शेयर महंगे लगते हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले साल अगस्त में आईपीओ पेश किया था। हालांकि, लिस्टिंग के बाद ओला के शेयरों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है।


ज्यादा रिस्क लेने वाले निवेशक स्टॉक में बने रह सकते हैं

मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी प्रशांत तापसे ने कहा, "हमने सिर्फ ज्यादा रिस्क बर्दाश्त करने वाले लोगों को ही एथर एनर्जी के शेयरों को अपने पास रखने की सलाह दी है। ऐसे लोगों को शॉर्ट से मीडियम टर्म में इस स्टॉक में उतारचढ़ाव के लिए तैयार रहना चाहिए। जो इनवेस्टर्स ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते हैं उन्हें 'इंतजार करो और देखो'की पॉलिसी अपनानी चाहिए।" उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक टूज-व्हीलर्स इंडस्ट्री की ग्रोथ तेज है, लेकिन इस मार्केट में प्रतियोगिता भी ज्यादा है।

प्रॉफिट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है

इलेक्ट्रिक टू-व्हीकल्स कंपनी को काफी पूंजी निवेश करना पड़ता है। ऐसे में प्रॉफिट में आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस बीच निवेशकों का धैर्य टूटने लगता है। लेमोन मार्केट्स डेस्क के गौरव गर्ग ने कहा कि एथर एनर्जी के आईपीओ में निवेशकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई। रिटेल इनवेस्टर्स के तय कोटा सिर्फ 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। एचएनआई सेगमेंट सिर्फ 0.69 फीसदी सब्सक्राइब हुआ।

इनवेस्टर्स निवेश में बरत रहे हैं सावधानी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एथर एनर्जी के आईपीओ को जैसा रिस्पॉन्स मिला और जैसी शेयरों की लिस्टिंग हुई, उससे यह तय हो गया है कि इनवेस्टर्स निवेश में काफी सावधानी बरत रहे हैं। वे ज्यादा वैल्यूएशन वाले शेयरों में निवेश करने के लिए तैयार नहीं हैं। स्टॉक मार्केट्स अप्रैल के अपने निचले स्तर से काफी हद तक उबरने में कामयाब रहा है, लेकिन निवेशकों का कॉन्फिडेंस अब भी कमजोर बना हुआ है। अगर एथर एनर्जी के शेयरों पर आगे भी दबाव रहता है तो इसकी वैल्यूएशन अट्रैक्टिव लेवल पर आ सकती है। फिर वैल्यू इनवेस्टर्स के लिए यह स्टॉक अट्रैक्टिव हो सकता है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 06, 2025 4:52 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।