यूनिवर्सल बैंक बनने से पहले AU Small Finance Bank में होगी रीस्ट्रक्चरिंग, प्रमोटर होल्डिंग की जाएगी ट्रांसफर

AU Small Finance Bank के जून 2025 के अंत तक 1.15 करोड़ कस्टमर थे। कर्मचारियों की संख्या 53000 से ज्यादा थी। रीस्ट्रक्चरिंग भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुरूप है। अभी बैंक में प्रमोटर्स के पास 22.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है

अपडेटेड Aug 08, 2025 पर 11:33 PM
Story continues below Advertisement
8 अगस्त को AU SFB के शेयर में गिरावट है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (AU SFB) को यूनिवर्सल बैंक के तौर पर काम करने के लिए इनप्रिंसिपल अप्रूवल दे दिया है। AU SFB ने 8 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह यूनिवर्सल बैंक के तौर पर अपने ट्रांजीशन के तहत प्रमोटर और प्रमोटर समूह की शेयरहोल्डिंग को एक नॉन-ऑपरेटिव फाइनेंशियल होल्डिंग कंपनी (NOFHC) में ट्रांसफर करेगा।

अभी बैंक में प्रमोटर्स के पास 22.85 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह रीस्ट्रक्चरिंग भारतीय रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुरूप है। बैंक ने प्रमोटर्स की हिस्सेदारी को NOFHC स्ट्रक्चर में ट्रांसफर करने की टाइमलाइन का जिक्र करते हुए कहा, "RBI ने हमें इस ट्रांजीशन को पूरा करने के लिए 18 महीने का वक्त दिया है।"

2015 में मिला था SFB का लाइसेंस, 2017 में शुरुआत


AU SFB को साल 2015 में स्मॉल फाइनेंस बैंक का लाइसेंस मिला था। इसके बाद एयू फाइनेंसर्स ने अप्रैल, 2017 में एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में अपना कामकाज शुरू किया। 21 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में AU SFB के 2505 से अधिक सेंटर हैं। जून 2025 के अंत तक इसके 1.15 करोड़ कस्टमर थे। वहीं कर्मचारियों की संख्या 53000 से ज्यादा थी। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के चेयरमैन एच आर खान ने कहा कि RBI की अप्रोच ऑपरेशनल एक्सपर्टीज वाली एंटिटीज को अगले स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने की रही है।

फ्लैट लिस्टिंग के बाद से चढ़ ही रहा M&B Engineering, बुक कर लें मुनाफा या अभी और है दम?

अब बीकेसी में होगा हेडक्वार्टर

खान के मुताबिक, "हम एक स्मॉल फाइनेंस बैंक के रूप में यूनिवर्सल बैंकिंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले पहले थे। हमारी ₹1.60 लाख करोड़ की बैलेंस शीट पहले से ही कुछ छोटे यूनिवर्सल बैंकों से बड़ी है।" आगे कहा कि बदलाव का चरण महत्वपूर्ण होगा और बैंक अपने गवर्नेंस को मजबूत करने के लिए टेक्नोलॉजी और टैलेंट में अपने निवेश को और बढ़ाएगा। इस रणनीतिक बदलाव के तहत बैंक का हेडक्वार्टर मुंबई के बीकेसी यानि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में ट्रांसफर किया जाएगा।

शेयर में गिरावट

8 अगस्त को AU SFB के शेयर में गिरावट है।​ दिन में कीमत BSE पर 1 प्रतिशत तक टूटकर 736.85 रुपये के लो तक गई। कारोबार बंद होने पर शेयर लगभग 0.70 प्रतिशत गिरावट के साथ 738.90 रुपये पर सेटल हुआ। बैंक का मार्केट कैप 55000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। 6 महीनों में शेयर 25 प्रतिशत उछला है। वहीं एक महीने में 10 प्रतिशत नीचे आया है। ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग के साथ 875 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने 'बाय' रेटिंग के साथ 979 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 08, 2025 3:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।