Auto Stock: फुल रफ्तार में टू-व्हीलर्स कंपनी, ऑटो इंडेक्स 2% के ऊपर, जानें तेजी की क्या है वजह

बाजार का आज का हीरो अगर कोई सेक्टर है तो ऑटो है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। 5% से ज्यादा उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। । इसके पीछे-पीछे दूसरे टू-व्हीलर्स में भी मजबूती है

अपडेटेड May 15, 2025 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
हीरो मोटो के मुनाफे में 6.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । हालांकि इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन फ्लैट रहा
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार का आज का हीरो अगर कोई सेक्टर है तो ऑटो है। निफ्टी ऑटो इंडेक्स आज करीब 2 परसेंट ऊपर है। 5% से ज्यादा उछाल के साथ हीरो मोटो निफ्टी का टॉप गेनर बना है। । इसके पीछे-पीछे दूसरे टू-व्हीलर्स में भी मजबूती है। आइए जानतें है आखिर ऑटो सेक्टर में तेजी क्यों आई।

    ऑटो सेक्टर के Q4 नतीजे अनुमान से अच्छे रहे है और मैनेजमेंट कमेंट्री भी शानदार रही है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून जल्दी आ सकता है, जो इसके लिए बड़ा फैक्टर बनकर उभरेगा। क्योंकि जल्दी मॉनसून आने से रूरल खपत को बढ़ावा मिलेगा। वहीं दूसरी तरफ बाजार शादियों के मौसम में भी डिमांड में उछाल की उम्मीद लगा रहा है।

    टू-व्हीलर्स के Q4 नतीजे शानदार


    हीरो मोटो के मुनाफे में 6.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिली । हालांकि इस तिमाही में कंपनी का मार्जिन फ्लैट रहा। वहीं TVS मोटर का मुनाफा 75.7 फीसदी बढ़ा जबकि मार्जिन ग्रोथ में 14 फीसदी की उछाल देखने को मिला। टीवीएस ने अप्रैल तिमाही में कुल वाहन बिक्री 16% की सालाना वृद्धि के साथ 4,43,896 यूनिट बेची थी जो कि अप्रैल 2024 में 3,83,615 यूनिट थी।

    रॉयल एनफील्ड के Q4 नतीजे

    सबसे बड़ी तिमाही बिक्री रही 2.80 लाख RE बेची। पिछले साल के मुकाबले बिक्री 23% बढ़ी है। पहली बार एक साल में 10 लाख RE बेची।

    टू-व्हीलर्स का मार्केट शेयर

    हीरो मोटो के मार्केट शेयर की बात करें तो FY24 में कंपनी का मार्केट 30.79फीसदी पर था जबकि जबकि FY25 में घटाकर 28.84 फीसदी पर रहा जबकि होंडा के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला है। FY24 में होंडा का मार्केट शेयर 23.36 फीसदी पर था जो कि FY25 में बढ़कर 25.37 फीसदी पर आ गया है। इसी तरह TVS मोटर में भी इजाफा देखने को मिला है। FY24 में TVS मोटर का मार्केट 16.93 फीसदी पर था जो कि FY25 में बढ़कर 17.49 फीसदी पर आ गया है। हालांकि बजाज ऑटो के मार्केट शेयर में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। FY24 में बजाज ऑटो का मार्केट 12.03 फीसदी पर था  जो कि FY25 में घटकर 11.41 फीसदी पर पहुंच गया है। रॉयल एनफील्ड ने  अपने मार्केट शेयर को 4.47 फीसदी पर बरकरार रखा है।

    JM Financial Ltd के आशीष चतुरमोहता  का कहना है कि ऑटो स्पेस में आयशर मोटर्स का शेयर हमारी टॉप पिक्स है। उसके बाद टीवीएस मोटर्स हमें पंसद है। महंगे वैल्यूएशन के बाद भी टीवीएस मोटर्स के मार्केट शेयर में बढ़त देखने को मिली है। इन दोनों शेयरों हमारी बाईंग की राय है। नतीजों के बाद आयशर मोटर्स का शेयर 6000-6020 रुपये के टारगेट दिखा सकता है।

    Top Bullish Stock: एक्सपर्ट्स ने इन शेयरों में जताया डबल भरोसा, दांव लगा कराए कमाई

    (डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: May 15, 2025 3:12 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।