Hero Moto share price : लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बाजार में जोरदार रिकवरी देखने को मिल रही है। निफ्टी 100 अंक से ज्यादा चढ़कर 25200 के करीब दिख रहा है। HDFC बैंक, रिलायंस, सनफार्मा और इन्फोसिस ने जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी ऊपर है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज भी आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो शेयर आज टॉप गियर में दिख रहे हैं। हीरो मोटो में 3.5 फीसदी की तेजी है। दरअसल कंपनी के चेयरमैन ने सालाना रिपोर्ट में कंपनी का वित्त वर्ष 2026 का आउटलुक सामाने रखा है। इस रिपोर्ट में कंपनी का ग्रोथ प्लान बताया गया है।
हीरो मोटो: FY26 आउटलुक
कंपनी के सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के लिए वित्त वर्ष 2026 रफ्तार का साल होगा। कंपनी EV बाजार में पैठ बढ़ाएंगी, प्रीमियम सेगमेंट में पकड़ मजबूत करने की योजना है। कोर सेगमेंट में वैल्यू अनलॉक की जाएगी और विदेशी बाजार में पहुंच बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा। वित्त वर्ष 2025 में विदेशी बाजार में सालाना आधार पर 43 फीसदी ग्रोथ हासिल हुआ है।
इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, UK में मौजूदगी बढ़ाई जाएगी। हार्ले डेविडसन X440 की जोरदार दौड़ जारी है। नए प्लेटफॉर्म पर हार्ले बाइक बना सकते हैं। दिसंबर तक रिटेल मार्केट शेयर में उछाल दिखेगा। इस साल ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ते रहेंगे। 125cc बाइक सेगमेंट मार्केट शेयर बढ़ा है। आगे भी इसमें बढ़ोतरी जारी रहेगी।
कैसी रही स्टॉक की चाल
फिलहाल एनएसई पर ये शेयर 83.30 रुपए यानी 4.31 फीसदी की बढ़त के साथ 4436 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 4449.30 रुपए और दिन का लो 4260.10 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1,252,241 शेयर के आसपास है। 1 हफ्ते में ये शेयर 3.15 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 2.36 फीसदी की तेजी आई है। 1 साल में ये शेयर 20.88 फीसदी टूटा है। वहीं, 3 साल में इसमें 58.49 फीसदी की तेजी आई है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।