GST Rate Cut: भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनियों के शेयरों में आज 4 सितंबर को तूफानी तेजी देखने को मिली। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), टाटा मोटर्स (Tata Motors), एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जैसी कंपनियों के शेयर शुरुआती कारोबार में 10% तक उछल गए। GST काउंसिल के दरों में कटौती के फैसले बाद निवेशकों ने ऑटो सेक्टर में जमकर खरीदारी की। इसका नतीजा यह हुआ कि निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3 प्रतिशत से अधिक उछलकर 26,612.20 के स्तर पर पहुंच गया, जो लगभग 11 महीने का उच्चतम स्तर है।
जीएसटी काउंसिल ने बुधवार 3 सितंबर को हुई बैठक में छोटे वाहनों पर लगने वाले GST दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया। इस फैसले से 1200 सीसी तक के इंजन और 4000 मिमी तक लंबाई वाली पेट्रोल, LPG और GNG कारों को राहत मिलेगी। इसी तरह, 1500 सीसी तक के इंजन और 4000 मिमी तक लंबाई वाली डीजल कारें भी इस कैटेगरी में आएंगी।
माना जा रहा है कि इस कदम से मारुति स्विफ्ट, हुंडई i10, टाटा पंच और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे ब्रेजा और वेन्यू जैसी लोकप्रिय कारों की एक्स-शोरूम कीमते 5 से 7 प्रतिशत तक घट सकती हैं। छोटी हाइब्रिड कारें भी इस राहत का लाभ उठाएंगी। इसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा।
हालांकि दूसरी तरफ GST काउंसिल ने बड़ी गाड़ियों को अब 40 प्रतिशत के ऊंचे टैक्स स्लैब में डाल दिया है। काउंसिल ने बताया कि 1200 सीसी से ऊपर के पेट्रोल इंजन, 1500 सीसी से ऊपर के डीजल इंजन या चार मीटर से अधिक लंबाई वाले वाहनों पर अब 28 प्रतिशत के बजाय 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। य
यह फैसला ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की उम्मीदों के उलट है, क्योंकि कंपनियों को उम्मीद थी कि हाइब्रिड वाहनों को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरह ही एक पुल के रूप में टैक्स इनसेंटिव मिलेगा। वहीं, शुद्ध इलेक्ट्रिक वाहनों पर अभी भी केवल 5 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू है, जो सरकार का EV वाहनों के लिए प्रोत्साहन को दिखाता है।
हालांकि, प्रीमियम और लग्जरी वाहनों के लिए थोड़ी राहत भी आई है। अब तक 28 प्रतिशत जीएसटी के ऊपर 1 से 22 प्रतिशत तक का सेस लगाया जाता था, लेकिन अब इस सेस को हटा दिया गया है। इसलिए भले ही बड़ी गाड़ियों पर टैक्स दर 40 प्रतिशत कर दी गई हो, लेकिन सेस हटने से कुछ कैटेगरीज को सीमित राहत मिल सकती है। फिर भी, लग्ज़री और प्रीमियम वाहनों पर टैक्स का बोझ ऊंचा बना रहेगा।
टू-व्हीलर सेगमेंट में भी बदलाव हुए हैं। 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जबकि 350 सीसी से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलें, तीन-पहिया वाहन और एंबुलेंस अब 18 प्रतिशत दर में आ जाएंगे। किसानों के लिए भी अच्छी खबर है, क्योंकि ट्रैक्टर पर जीएसटी दर को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
इस फैसले का सीधा असर शेयर बाजार पर दिखा। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) के शेयर 7 प्रतिशत उछलकर 3,505 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने शुरुआती कारोबार में लगभग 9 प्रतिशत की छलांग लगाई। आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी के शेयर भी 2 प्रतिशत से अधिक उछले गए। वहीं TVS मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी देखी गई।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।