Credit Cards

Auto stocks: 3 महीने में 5.40% टूटा यह ऑटो शेयर, फिर भी शेयरखान ने दी खरीदारी की सलाह, जानिए वजह

Hero moto share price: शेयरखान का कहना है कि इस स्टॉक को आगे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में बढ़ती मांग और बेहतर वैल्यूएशन का फायदा मिलेगा

अपडेटेड Nov 08, 2022 पर 6:35 PM
Story continues below Advertisement
स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते मे यह स्टॉक 2.08 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 0.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 3 महीने में यह शेयर 5.40 फीसदी गिरा है

Hero MotoCorp share price: देश की दिग्गज दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp के शेयरों पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की नजरें हैं। इस स्टॉक पर 04 नवंबर 2022 को जारी अपनी रिसर्च रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा है कि Hero MotoCorp के वित्त वर्ष 2023 के दूसरी तिमाही के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक रहे हैं। फेस्टिव सीजन के दौरान देश में दुपहिया वाहनों के लिए ग्रामीण मांग में सुधार देखने को मिला है। हीरो मोटोकॉर्प को आगे अपने प्रोडक्ट्स के प्रीमियमाइजेशन से फायदा मिलने की उम्मीद है।

इसके अलावा कंपनी को स्कूटर और मोटरसाइकिल सेगमेंट में नए मॉडलों की लॉन्चिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में फोकस का भी फायदा मिलेगा। इस स्टॉक का वैल्यूएशन इस समय काफी अच्छा नजर आ रहा है और इसकी डिविडेंड यील्ड भी काफी अच्छी है। अपने इस विश्लेषण के आधार पर शेयरखान ने इस स्टॉक को Buy रेटिंग देते हुए इसके लिए 3210 रुपये का टारगेट बनाये रखा है। शेयरखान का कहना है कि इस स्टॉक को आगे ग्रामीण और अर्धशहरी क्षेत्रों में बढ़ती मांग और बेहतर वैल्यूएशन का फायदा मिलेगा।

स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 07 नवंबर को Hero MotoCorp एनएसई पर 32.15 रुपये यानी 1.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2621.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। 7 नवंबर को इस स्टॉक का डे लो 2590.00 रुपये का था। जबकि स्टॉक का डे हाई 2625.00 रुपये का था। स्टॉक का 52 वीक हाई 2938.60 रुपये है जबकि 52 वीक लो 2146.85 रुपये का है। 07 नवंबर को स्टॉक का वॉल्यूम 314060 शेयरों का था। कंपनी का मार्केट कैप 52374 करोड़ रुपये है।


बैंक निफ्टी अगली दो तिमाहियों में पार कर सकता है 45000 का स्तर: अपूर्व सेठ

इस स्टॉक में आईसीआईसीआई ग्रुप ने भी निवेश कर रखा है। स्टॉक मे उनकी 3.08 फीसदी हिस्सेदारी है। स्टॉक की चाल पर नजर डालें तो 1 हफ्ते मे यह स्टॉक 2.08 फीसदी टूटा है जबकि 1 महीने में इसमें 0.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं 3 महीने में यह शेयर 5.40 फीसदी गिरा है। बता दें कि साल 2022 में अब तक इस शेयर में 6.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस तरह 1 साल में यह शेयर 2.11 फीसदी टूटा है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।