Get App

Avenue Supermarts शेयर में आ सकती है और 26% की तेजी, CLSA ने 'बाय' रेटिंग के साथ जताई क्या उम्मीद

Avenue Supermarts Share Price: पिछले एक साल में एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में करीब 21 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.65 प्रतिशत और पब्लिक की 25.35 प्रतिशत थी। एवेन्यू सुपरमार्ट्स, राधाकिशन दमानी की कंपनी है। यह सुपरमार्ट हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 21, 2024 पर 4:35 PM
Avenue Supermarts शेयर में आ सकती है और 26% की तेजी, CLSA ने 'बाय' रेटिंग के साथ जताई क्या उम्मीद
एवेन्यू सुपरमार्ट्स का मार्केट कैप 2.6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Avenue Supermarts Share Price: राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में अभी और 26 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म CLSA की ओर से मिला है। एवेन्यू सुपरमार्ट हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है। CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 5,107 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। यह शेयर के 20 मार्च को बीएसई पर बंद भाव 4054.50 रुपये से करीब 26 प्रतिशत ज्यादा है।

CLSA को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2034 तक डी-मार्ट के स्टोर मौजूदा संख्या 341 से तीन गुना हो जाएंगे क्योंकि डी-मार्ट नए राज्यों में तो एंट्री कर ही रही है, साथ ही उन राज्यों में भी अपनी मौजूदगी का विस्तार कर रही है, जहां यह पहले से है।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर की चाल

21 मार्च को Avenue Supermarts के शेयर हरे निशान में हैं। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 4105 रुपये पर खुला। कुछ ही देर में इसने पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 4237 रुपये का हाई छुआ। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2.6 प्रतिशत की मजबूती के साथ 4161.25 रुपये पर सेटल हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें