Avenue Supermarts Share Price: राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर में अभी और 26 प्रतिशत का उछाल आ सकता है। यह अनुमान ब्रोकरेज फर्म CLSA की ओर से मिला है। एवेन्यू सुपरमार्ट हाइपरमार्केट चेन D-Mart को ऑपरेट करती है। CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 5,107 रुपये प्रति शेयर सेट किया है। यह शेयर के 20 मार्च को बीएसई पर बंद भाव 4054.50 रुपये से करीब 26 प्रतिशत ज्यादा है।