Credit Cards

R Systems International: सालभर में शेयर ने दिया 78% रिटर्न, 3 महीने में दूसरी बार मिल रहा इंटरिम डिविडेंड

R Systems International ने शेयर बाजारों को बताया कि नए घोषित डिविडेंड का भुगतान 17 अप्रैल को या उससे पहले कर दिया जाएगा। R Systems International की दिसंबर 2023 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल बिक्री 207.30 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर्स की 51.93 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक की 48.07 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

अपडेटेड Mar 21, 2024 पर 9:11 AM
Story continues below Advertisement
20 मार्च को R Systems International शेयर बीएसई पर 449.85 रुपये पर क्लोज हुआ।

R Systems International Ltd अपने शेयरधारकों को एक बार फिर इंटरिम डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर 6 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 मार्च 2024 है। यह पिछले 3 महीनों में दूसरी बार है, जब कंपनी ने इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इससे पहले दिसंबर 2023 में 6.8 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया गया था।

R Systems International Ltd, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट डेवलपमेंट और बीपीओ सर्विसेज कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि नए घोषित डिविडेंड का भुगतान 17 अप्रैल को या उससे पहले कर दिया जाएगा। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर न 78 प्रतिशत की मजबूती देखी है। 20 मार्च को शेयर बीएसई पर 449.85 रुपये पर क्लोज हुआ। कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 599 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 241.15 रुपये है। R Systems International Ltd का मार्केट कैप 5321 करोड़ रुपये है।

R Systems International को Q3 में कितना मुनाफा


R Systems International की दिसंबर 2023 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर कुल बिक्री 207.30 करोड़ रुपये रही थी। यह एक साल पहले की तुलना में 4.83 प्रतिशत कम है। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 37 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2022 तिमाही के मुकाबले 8.85 प्रतिशत ज्यादा है। दिसंबर 2023 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 15 प्रतिशत कम होकर 39.11 करोड़ रुपये पर आ गया।

Global market : US फेडरल रिजर्व ने दरों में नहीं किया बदलाव, ग्लोबल मार्केट में चौतरफा हरियाली

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Mar 21, 2024 8:21 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।