Awfis Space Solutions Stock Price: 11 दिसंबर को ब्लॉक डील में कोवर्किंग स्पेस कंपनी ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के 85.3 लाख शेयर या 12% शेयरों की बिक्री हुई। 710 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बिक्री की कुल वैल्यू 606 करोड़ रुपये रही। एक दिन पहले CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस की प्रमोटर पीक XV पार्टनर्स इनवेस्टमेंट्स, शेयरहोल्डर बिस्क लिमिटेड और लिंक इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 12.2% हिस्सेदारी बेच सकते हैं।
सितंबर तिमाही के अंत में, पीक XV के पास कंपनी में 22.86% हिस्सेदारी थी। वहीं बिस्क के पास 23.47% और लिंक इनवेस्टमेंट ट्रस्ट के पास 0.36% हिस्सेदारी थी। कंपनी की शुरुआत दिसंबर 2014 में हुई थी।
मई में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी Awfis Space Solutions
11 दिसंबर को Awfis Space Solutions के शेयर में पहले गिरावट और बाद में शानदार तेजी आई। बीएसई पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 719 रुपये पर खुला लेकिन फिर लाल निशान में चला गया और 701.50 रुपये का लो छुआ। इसके बाद शेयर ने एक बार फिर पलटी मारी और पिछले बंद भाव से लगभग 11 प्रतिशत तक चढ़कर 794 रुपये के हाई को छू लिया।
कारोबार बंद होने पर शेयर 8.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 778.65 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 5500 करोड़ रुपये है। कंपनी इस साल मई में आईपीओ लेकर आई थी, जिसके बाद शेयर BSE, NSE पर 30 मई को लिस्ट हुए। आईपीओ 108.17 गुना भरा था।
सितंबर तिमाही में मुनाफा 37 करोड़
Awfis Space Solutions, स्टार्टअप्स, एसएमई और बड़ी कंपनियों समेत विभिन्न एंटिटीज के लिए इंडीविजुअल डेस्क जरूरतों, कस्टमाइज्ड ऑफिसेज को कवर करते हुए विविधता भरे वर्कस्पेस सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। बीएसई पर मौजूद डेटा के मुताबिक, कंपनी का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 291.44 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 37.69 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
नवंबर महीने में Awfis Space Solutions ने मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अदाणी इंस्पायर में 1.65 लाख वर्ग फुट से अधिक ऑफिस स्पेस को डिजाइन, बिल्ड और मैनेज करने के लिए NSE के साथ साझेदारी की घोषणा की थी। यह समझौता दो मंजिलों को कवर करता है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।