Share Market: अनुज सिंघल ने क्यों कहा रोज इंडेक्स में नहीं मिलेगा पैसा, चुनिंदा शेयरों में असली मूव

अनुज सिंघल ने कहा कि इस पूरे साल नजरिया रहा कि IT में पोर्टफोलियो का 25-35% हिस्सा होना चाहिए। अब कुछ समय के लिए IT को 40-50% कर सकते हैं। IT अकेला सेक्टर है जहां visibility काफी मजबूत है. IT में नतीजे और रिलेटिव स्ट्रेंथ relative strength दोनों हैं। कल भी निफ्टी IT ने नया all-time high लगाया

अपडेटेड Dec 11, 2024 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी पर हमें एक बड़ी ट्रेड मिली। 24,800 पर कुछ मुनाफावसूली भी कराई।

बाजार के आगे के चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल निफ्टी ने 2 शानदार ट्रेड दिए। अगर आपने रेंज का सम्मान किया तो निफ्टी ने आपको पैसा बनाकर दिया होगा। कल बात हुई थी 24,700 के पास बेचें, 24,500 के पास खरीदे। कल का हाई रहा 24,677 और निचला स्तर 24,510 पर रहा। दोनों तरफ निफ्टी ने 80-100 अंकों के ट्रेड दिए। बैंक निफ्टी ने कल भी आउटपरफॉर्म किया। लेकिन असली मूव चुनिंदा शेयरों में दिख रहे हैं। अनुज सिंघल ने आगे कहा कि कल स्मॉलकैप इंडेक्स all-time high पर बंद हुआ है। मिडकैप भी अब all-time high से सिर्फ 3% दूर है । अब कुछ दिन यही रणनीति रखें और इंडेक्स को रेंज में ट्रेड करें। चुनिंदा शेयरों में मौके खोजें और ट्रेड करें।

बाजार: क्या हैं संकेत?

अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs ने कैश में खरीदा, जो बड़ा पॉजिटिव है। डर ये था कि क्या चीन का फैक्टर FIIs पर हावी होगा। लेकिन कल काफी समय बाद FIIs ने शॉर्ट जोड़े। निफ्टी FIIs ने निफ्टी, निफ्टी बैंक फ्यूचर्स को शॉर्ट किया। ब्रेंट क्रूड भी थोड़ा बढ़कर $72 के ऊपर आया। गोदरेज कंज्यूमर की कमेंट्री ने मूड खराब किया। एक रिस्क ये है कि Q3 शायद Q2 से भी खराब हो असली रिकवरी Q4 और अगले साल Q1 से आएगी। कल रामदेव अग्रवाल जी ने भी यही कहा कि Q3 खराब होगा। अब सवाल ये है कि क्या बाजार Q3 नतीजों पर भी Q2 जैसा ही रिएक्ट करेगा?


बाजार में फिर क्या हो रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि इस पूरे साल नजरिया रहा कि IT में पोर्टफोलियो का 25-35% हिस्सा होना चाहिए। अब कुछ समय के लिए IT को 40-50% कर सकते हैं। IT अकेला सेक्टर है जहां visibility काफी मजबूत है. IT में नतीजे और रिलेटिव स्ट्रेंथ relative strength दोनों हैं। कल भी निफ्टी IT ने नया all-time high लगाया। जहां निफ्टी ने टॉप बनाया है, IT इंडेक्स वहां से 7% ऊपर है। लार्जकैप हो या मिडकैप, ज्यादातर IT शेयर लाइफ हाई पर हैं। एक और स्पेस जहां फोकस है वो है नए F&O शेयर। रोज बाजार में सेक्टर रोटेशन से नए F&O शेयरों में तेजी है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी पर हमें एक बड़ी ट्रेड मिली। 24,800 पर कुछ मुनाफावसूली भी कराई। अब निफ्टी में rising 20 DEMA पर SL लगाकर रखें। मौजूदा rising 20 DEMA 24,325 पर है।

निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी पर आज की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा पहला सपोर्ट 24,450-24,510 (ऑप्शन जोन, कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,300-24,350 (Rising 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 24,650-24,700 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,750-24,825 (ऑप्शन जोन, हाल का हाई) पर है। जबतक रेंज बकरार है तबतक गिरावट में खरीदें और रैली में बिकवाली करें । जितना पास हो सके उतना 24,500 के पास खरीदें, SL- 24,450 पर रखे। जितना पास हो सके उतना 24,700 के पास बेचें और स्टॉपलॉस 24,800 पर लगाए।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि आखिरी घंटे की रिकवरी के बाद कल दिन के हाई पर बंद हुआ। जबतक 20 DEMA होल्ड हो रहा है निफ्टी बैंक पोजीशनल लॉन्ग है। मौजूदा 20 DEMA 52,400 पर है। अगर आपको ज्यादा नीचे लगता है तो SL को एडजस्ट कर 53,200 पर लाएं। पहला सपोर्ट 53,200-53,300 (5 DEMA, कल का निचला स्तर) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 52,400-52,800 (10 and 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 53,800-54,100 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 54,400-54,500 (All-time high) पर है। खरीदारी का जोन 53,300-53,400, पर है इसके लिए 53,200 का स्टॉपलॉस लगाए। 53,800 फेल होने पर बेचें और इसके लिए 53,900 का स्टॉपलॉस लगाए।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।