Stocks to Watch: सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी; एक लिस्टिंग के साथ NBCC, JK Tyre और CG Power समेत इन पर रखें नजर

Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज स्टॉक मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज फुजियामा पावर सिस्टम्स (Fujiyama Power Systems) की लिस्टिंग के साथ-साथ एनबीसीसी (NBCC), जेके टायर (JK Tyre), मेडी असिस्ट (Medi Assist) और सीजी पावर (CG Power) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 513.45 प्वाइंट्स यानी 0.61% की बढ़त के साथ 85,186.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 142.60 प्वाइंट्स यानी 0.55% के उछाल के साथ 26,052.65 पर बंद हुआ था।

Stocks to Watch: एशियाई मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से भी आज घरेलू मार्केट में खरीदारी के रुझान के संकेत मिल रहे हैं। आज सेंसेक्स की वीकली एक्सपायरी है तो मार्केट में तेज उथल-पुथल दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 513.45 प्वाइंट्स यानी 0.61% की बढ़त के साथ 85,186.47 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 142.60 प्वाइंट्स यानी 0.55% के उछाल के साथ 26,052.65 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो एक लिस्टिंग के साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

आज इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

जेपी एसोसिएट्स, मंगलम ड्रग्स एंड ऑर्गेनिक्स, भारत ग्लोबल डेवलपर्स, डाएनेमिक प्रोडक्ट्स, गोयल एसोसिएट्स और विक्टोरिया एंटरप्राइजेज आज कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।


NBCC (India)

एनबीसीसी (इंडिया) को एनएमआरडीए-फेज 1 के तहत नवीन नागपुर को लेकर नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी से ₹2,966.1 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

Adani Enterprises, Jaiprakash Associates

इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन से गुजर रही जेपी एसोसिएट्स के कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स (CoC) ने अदाणी एंटरप्राइजेज के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दी है। अदाणी एंटरप्राइजेज को इसे लेकर 19 नवंबर को रिजॉल्यूशन प्रोफेशनल से लेटर ऑफ इंटेंट मिल गया।

JK Tyre and Industries

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी जेके टॉर्नेल ने अपनी सहायक कंपनी कैवेंडिश इंडस्ट्रीज के 40 लाख इक्विटी शेयर एसएमएमएस ट्रस्ट को ₹130.64 करोड़ में बेचने पर राजी हो गई है।

Info Edge (India)

चिंतन ठक्कर 19 नवंबर से इन्फो एज (इंडिया) के बोर्ड के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ नहीं रहे। आज 20 नवंबर से उनकी जगह अंबरीश रघुवंशी को अंतरिम सीएफओ बनाया गया है।

Medi Assist Healthcare Services

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज एंड इंश्योरेंस टीपीए पर एक साइबर हमला हुआ जिससे इसके कुछ सिस्टम और सर्विसेज प्रभावित हुईं। हालांकि अब स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई है और मैनेजमेंट नजर रखे हुए है।

CG Power and Industrial Solutions

सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस को एसेसमेंट वर्ष 2018-19 के लिए आयकर विभाग से ₹365 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी इसके खिलाफ अपील करेगी।

UFO Moviez

यूएफओ मूवीज ने देश की तीसरी सबसे बड़ी सिनेमा एग्जिबिशन चेन मिराज सिनेमाज के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत मिराज सिनेमाज के 239 स्क्रीनों के नेटवर्क पर एक्स्क्लूसिव एडवरटाइजिंग राइट्स हासिल किए हैं। इस साझेदारी से यूएफओ मूवीज का कुल सिनेमा एडवरटाइजिंग नेटवर्क 4,000 से ज़्यादा स्क्रीनों तक फैल जाएगा।

Mahindra Holidays & Resorts India

महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया ने 'लीजर हॉस्पिटैलिटी' बिजनेस सेगमेंट में एंट्री की है। इसका काम महिंद्रा हॉलिडेज महिंद्रा सिग्नेचर रिसॉर्ट्स ब्रांड के तहत अपनी सहायक कंपनी महिंद्रा होटल्स एंड रेजिडेंसेज इंडिया के जरिए करेगी। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2030 तक इस ब्रांड को 2,000 कमरों तक बढ़ाना है।

SpiceJet

स्पाइसजेट के बोर्ड ने जहाज लीज पर देने वाली जीएएसएल एविएशन होल्डिंग्स को नॉन-प्रमोटर कैटेगरी में ₹42.32 की दर से 83,34,091 इक्विटी शेयर (0.55% इक्विटी कैपिटल) प्रिफरेंशियल आधार पर एलॉट किए हैं। ये शेयर इसके $40 लाख के बकाया के बदले में हैं।

Jyoti CNC Automation

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन की सहायक कंपनी ह्यूरॉन ग्रैफेनस्टैंडेन एसएएस ने फ्रांस में अपने मौजूदा परिसर में एक नई उत्पादन सुविधा शुरू की है।

NTPC Green Energy

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के विकास के लिए सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी के साथ एक एमओयू पर साइन किए हैं।

Reliance Power

रिलायंस पावर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने एक बोर्ड ऑफ मैनैजमेंट के गठन को मंजूरी दे दी है। इसमें कंपनी के सीईओ, मैनेजमेंट के प्रमुख अधिकारी और सीनियर बिजनेस लीडर्स शामिल होंगे।

Kalyani Forge

कल्याणी फोर्ज के सीएफओ नीलेश बंदाले ने 19 नवंबर को इस्तीफा दे दिया।

बल्क डील्स

Tenneco Clean Air India

गोल्डमैन सैक्स एफडीएस गोल्डमैन सैक्स इंडिया ईक्यू पोर्टफोलियो ने टेनेको क्लीन एयर इंडिया के 21.82 लाख शेयर (0.54% इक्विटी कैपिटल) ₹508.21 के भाव पर ₹110.94 करोड़ में खरीदे हैं।

Fairchem Organics

360 वन स्पेशल ऑपर्च्युनिटीज फंड -सीरीज 7 ने ₹696.92 के भाव पर फेयरकेम ऑर्गेनिक्स के 88,000 शेयर (0.67% हिस्सेदारी) ₹6.1 करोड़ में बेचे हैं। सितंबर 2025 तक इसकी कंपनी में 3.61% हिस्सेदारी थी।

ब्लॉक डील्स

TV Today Network

प्रमोटर एंटिटी लिविंग मीडिया इंडिया ने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड से टीवी टुडे नेटवर्क के 23.86 लाख शेयर (4% हिस्सेदारी) ₹141.2 की दर से ₹33.7 करोड़ में खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास कंपनी में 7.83% हिस्सेदारी थी।

Apollo Hospitals Enterprise

हांगकांग की कडेंसा कैपिटल की कडेंसा मास्टर फंड ने बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए से ₹43.56 करोड़ में ₹7,312 की दर से अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज के 59,584 शेयर (0.04% हिस्सेदारी) खरीदे हैं।

लिस्टिंग

आज फुजियामा पावर सिस्टम्स (Fujiyama Power Systems) की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।

एक्स-डेट

सन टीवी नेटवर्क, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, नाटको फार्मा, कैटविजन, सीएफएफ फ्लूइड कंट्रोल, पीओसीएल एंटरप्राइजेज, सयाजी होटल्स (इंदौर) और टैलब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं एसीई सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स और जैनेक्स आमकोल के राइट्स तो लॉर्ड्स मार्क इंडिया के रिजॉल्यूशन प्लान- सस्पेंशन की आज एक्स-डेट है।

F&O Ban

आज सेल और सम्मान कैपिटल में एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

स्टॉक मार्केट में आज की लाइव हलचल के लिए यहां जुड़ें

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।