Get App

Axis Bank के शेयर को लेकर बड़ी खबर, बाजार खुलते ही यह अमेरिकी फर्म बेचेगी ₹3,700 करोड़ की हिस्सेदारी

Axis Bank Block Deal: एक्सिस बैंक के शेयरों में बुधवार 13 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल को कई सूत्रों के जरिए यह जानकारी मिली है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital), बुधवार को एक्सिस बैंक में करीब 44.4 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेच सकती है। भारतीय रुपये में इसकी वैल्यू करीब 3,700 करोड़ रुपये होती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2023 पर 11:09 PM
Axis Bank के शेयर को लेकर बड़ी खबर, बाजार खुलते ही यह अमेरिकी फर्म बेचेगी ₹3,700 करोड़ की हिस्सेदारी
Axis Bank Shares: बेन कैपिटल ने 6 साल पहले एक्सिस बैंक में 6,854 करोड़ रुपये निवेश किए थे

Axis Bank Block Deal: एक्सिस बैंक के शेयरों में बुधवार 13 दिसंबर को एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। मनीकंट्रोल को कई सूत्रों के जरिए यह जानकारी मिली है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म बेन कैपिटल (Bain Capital), बुधवार को एक्सिस बैंक में करीब 44.4 करोड़ डॉलर की हिस्सेदारी बेच सकती है। भारतीय रुपये में इसकी वैल्यू करीब 3,700 करोड़ रुपये होती है। बेन कैपिटल ने करीब 6 साल पहले, 2017 में एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। उस वक्त वह देश के बैंकिंग सेक्टर में किए गए सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टमेंट से एक था।

एक्सिस बैंक ने 2017 में इक्विटी और वारंट्स जारी कर कुल 11,626 करोड़ रुपये जुटाए थे। इसमें से 6,854 करोड़ रुपये बेन कैपिटल ने दिए थे। हालांकि पिछले कुछ समय से बेन कैपिटल धीरे-धीरे इस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए किस्तों में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा है।

एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "बेन कैपिटल से जुड़ी संस्थाएं एक्सिस बैंक में ब्लॉक डील के जरिए 1.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रही हैं।" एक दूसरे व्यक्ति ने बताया कि इस डील में शेयरों को 1,109 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम भाव पर बिक्री के लिए रखा जाएगा। यह एक्सिस बैंक के 1,131 रुपये के मौजूदा बाजार भाव से करीब 1.95% कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें